सेंसेक्स में इस फाइनेंशियल ईयर की सबसे बड़ी गिरावट, 495 अंक नीचे आया
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38,645.18 पर और निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ. (Reuters)
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ. (Reuters)
देश के शेयर बाजारों में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 495.10 अंकों की गिरावट के साथ 38,645.18 पर और निफ्टी 158.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 17.94 अंकों की तेजी के साथ 39,158.22 पर खुला और 495.10 अंकों या 1.26 फीसदी गिरावट के साथ 38,645.18 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.22 के ऊपरी और 38,585.65 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 234.73 अंकों की गिरावट के साथ 15,147.84 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 216.93 अंकों की गिरावट के साथ 14,804.27 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस टीवी Live देखें :
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 11,727.05 पर खुला और 158.35 अंकों या 1.35 फीसदी गिरावट के साथ 11,594.45 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,727.05 के ऊपरी और 11,583.95 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से दो सेक्टरों - सूचना प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.46 फीसदी) में तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेल और गैस (3.20 फीसदी), ऊर्जा (2.73 फीसदी), रियल्टी (2.54 फीसदी), वित्त (2.00 फीसदी) और बैंकिंग (1.94 फीसदी).
04:19 PM IST