SEBI ने 19 लोगों पर लगाया 95 लाख रुपए का जुर्माना, इन कंपनियों के शेयरों में की हेरा-फेरी
SEBI Penalty: फ्रॉड के चलते मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इन लोगों पर 95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि इन लोगों को 45 दिनों के भीतर पेनाल्टी की रकम भरनी है.
SEBI Penalty: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया) ने 19 लोगों पर गलत तरह से ट्रेडिंग करने और शेयरों में हेर-फेर करने के मामले में 95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सेबी ने जांच में पाया कि इन 19 लोगों ने Global Infratech और Finance Limited के शेयरों में हेरा-फेरी की है और इस मामले के बाद मार्केट रेगुलेटर सेबी ने इन लोगों पर 95 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. सेबी ने अपने आदेश में कहा है कि इन लोगों को 45 दिनों के भीतर पेनाल्टी की रकम भरनी है. बता दें कि ये जांच 2017-18 में की गई थी और जांच के बाद अब इन 19 लोगों पर ये जुर्माना लगाया है.
2017-18 के बीच हुई थी जांच
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने दिसंबर 2017 से लेकर फरवरी 2018 के बीच ग्लोबल इंफ्राटेक एंड फाइनेंस लिमिटेड (GIFL) के शेयरों में PFUTP (Prohibition of Fraudulent and Unfair Trade Practices) तय मानदंडों के उल्लंघन का पता लगाने के लिए एक जांच की थी.
नियामक ने अपनी जांच में पाया कि इन 19 लोगों ने शेयरों की पर्याप्त मात्रा में 3266 ट्रेडों को निष्पादित करने की एक जैसी रणनीति अपनाई. ये कुल मार्केट वॉल्यूम का 12.86 फीसदी है, जो कि 39 दिनों के लिए बड़ी संख्या में ट्रेडों के माध्यम से 87 से 458 ट्रेडों तक था.
इस तरह निवेशकों को किया गुमराह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेबी ने अपने आदेश में कहा कि इस तरह सिंक्रोनाइज्ड ट्रेडों की दोहराई गई और समान रणनीति, जिसमें पर्याप्त मात्रा में शेयरों को शामिल किया गया था. इसमें पाया गया कि सिंक्रोनाइज्ड ट्रेड, जो निवेशकों को गुमराह करने के लिए निष्पादित किए गए थे. सेबी ने उसे धोखाधड़ी करार दिया और इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का फैसला किया.
5-5 लाख रुपए का लगा जुर्माना
मामले की जांच और कार्रवाई में इन लोगों के दोषी पाने के बाद सेबी ने इन 19 लोगों पर 5-5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति का जुर्माना लगाया. इन मामले में जिन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई है, उनमें हरीशकुमार कांतीलाल पटेल, विशालकुमार कृष्णाकांत बोरिशा, पारधी धीरूभाई खानाभाई, भाविन नटवरलाल पांचाल, अंकित जगदीशभाई पिथवा, केतन प्रवीणभाई पांचाल, प्रवीण कुमार और रमेशचंद्र छितुभाई जैसे 19 लोगों का नाम शामिल है.
03:19 PM IST