SEBI ने फर्जी स्टॉक टिप्स देने वाली 12 वेबसाइट को बैन किया, इनसे रहिए सावधान?
बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 12 बेवसाइट और इन पोर्टल को चलाने वाले तीन लोगों को बैन कर दिया है.
शेयर बाजार में 'श्योर रिटर्न' जैसे दावों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए (फोटो- Pixabay).
शेयर बाजार में 'श्योर रिटर्न' जैसे दावों की गंभीरता से जांच करनी चाहिए (फोटो- Pixabay).
बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने 12 बेवसाइट और इन पोर्टल को चलाने वाले तीन लोगों को बैन कर दिया है. ये वेबसाइट निवेशकों को 300% से 800% तक रिटर्न का झांसा देती थीं और साथ ही निवेशकों से मासिक आय का वादा भी करती थीं. ऐसा करके इन्होंने निवेशकों से करोड़ों रुपये ले लिए. सेबी ने निवेशकों को आगाह किया है कि ऐसे भी भी भारी भरकम रिटर्न का वादा करने वाले फर्जी स्टॉक टिप्स से सावधान रहें.
बिजनेस वेबसाइट मनीलाइफ के मुताबिक सेबी ने जिन वेबसाइट को बैन किया है उनमें www.trade4target.com, www.niftysureshot.com, www.mcxbhavishya.com, www.callput.in, www.newsbasedtips.com, www.futuresandoption.com, www.optiontips.in, www.commoditytips.in, www.sharetipslive.com, www.thepremiumstocks.com, www.callputoption.in और www.tradingtipscomplaints.com शामिल हैं.
सेबी के आदेश के मुताबिक इन लोगों ने निवेश एडवाइजरी वेबसाइट का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था और निवेशकों को उनकी टिप्स के आधार पर शेयर बेचने या खरीदने पर निश्चित मासिक आय के साथ ही 300% से 800% तक रिटर्न का झांसा देते थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आदेश में कहा गया है कि ये वेबसाइट सब्सक्रिप्शन लेने के कुछ दिन तक निवेशकों को टिप्स देती थीं और फिर उनके कॉल अटेंड करने भी बंद कर देती थीं. निवेशकों से टिप्स देने के लिए प्रतिमाह 7500 रुपये लिए जाते थे. निवेशकों को गुमराह करने के लिए वे ‘zero loss’, ‘jackpot’, ‘rumour based’ और ‘sureshot’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते थे.
01:20 PM IST