रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुला बाबा रामदेव की कंपनी Ruchi Soya का FPO, एंकर निवेशकों से जुटाए 1,290 करोड़ रुपये
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का पब्लिक FPO आज रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुल गया है. FPO खुलने के पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1290 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ग्रुप के स्वामित्व वाली रुचि सोया का 4,300 करोड़ रुपये की फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) आज से रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए खुल चुका है. यह FPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 24 मार्च से लेकर 28 मार्च तक खुली रहेगी.
डायवर्सिफाइड FMCG कंपनी रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) ने अपने पब्लिक सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले अपने एंकर निवेशकों (anchor investors) से 1290 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कंपनी ने एंकर निवेशकों को 650 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 1.98 करोड़ इक्विटी शेयरों की पेशकश की.
क्या है इस इश्यू का उद्देश्य
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी लिस्टेड इकाई में सेबी के मिनिमम 25 फीसदी सार्वजनिक शेयरधारिता के मानदंड को पूरा करने के लिए पब्लिक इश्यू ला रही है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनें रामदेव बाबा ने क्या कहा:
DRHP के अनुसार कंपनी इश्यू का उपयोग, कुछ बकाया ऋणों के भुगतान, वर्किंग कैपिटल को बढ़ाने और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और कंपनी के बिजनेस को आगे बढ़ाने में करेगी.
2019 में पतंजलि ने रुचि सोया का अधिग्रहण
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने 2019 में एक इन्सॉल्वेंसी प्रोसेस में 4,350 करोड़ रुपये में Ruchi Soya का अधिग्रहण किया था, यह स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी है.
9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे प्रमोटर्स
कंपनी के प्रमोटर्स के पास फिलहाल कंपनी के 99 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी अपने इस FPO में करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.
SEBI के नियमों के मुताबित, कंपनी को कम-से-कम 25 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने के लिए प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कम करनी होगी. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को घटाकर 75 फीसदी करने के लिए उसके पास करीब 3 साल का समय है.
02:39 PM IST