इस IPO को पहले ही दिन निवेशकों ने लिया हाथोंहाथ, 20 दिसंबर तक आप भी लगा सकते हैं पैसा
पाइप बनाने वाली कंपनी प्रिंस पाइप (Prince pipe) ने एंकर निवेशकों से करीब 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बाजार नियामक SEBI को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 8 एंकर निवेशकों को 84.26 लाख शेयर 178 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए हैं.
शुरुआती कुछ घंटों में कंपनी के आईपीओ को 8 प्रतिशत का सबस्क्रिप्शन मिला है.(Dna)
शुरुआती कुछ घंटों में कंपनी के आईपीओ को 8 प्रतिशत का सबस्क्रिप्शन मिला है.(Dna)
पाइप बनाने वाली कंपनी प्रिंस पाइप (Prince pipe) ने एंकर निवेशकों से करीब 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बाजार नियामक SEBI को दी जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 8 एंकर निवेशकों को 84.26 लाख शेयर 178 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर आवंटित किए हैं.
SBI ओमान, आदित्य बिड़ला एमएफ (Aaditya birla MF), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस (HDFC Life Insurance), मिरे एसेट एमएफ, एचडीएफसी एमएफ (HDFC MF), टाटा एमएफ (Tata MF) और न्यू मार्क कैपिटल ने बोली में भाग लिया.
8 प्रतिशत सबस्क्रिप्शन
कंपनी के 500 करोड़ रुपये के IPO में 250 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करना और 250 करोड़ रुपये का बिक्री प्रस्ताव शामिल है. कंपनी ने IPO के लिए 177-178 रुपये का कीमत दायरा तय किया है. IPO 20 दिसंबर 2019 को बंद होगा. इसी बीच, बुधवार को बोली के शुरुआती कुछ घंटों में कंपनी के आईपीओ को 8 प्रतिशत का सबस्क्रिप्शन मिला है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
शेयर बाजार में तेजी
उधर, GST काउंसिल की बैठक के पहले घरेलू शेयर बाजार (Share Maret) में बुधवार को तेजी का रुझान है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) ने फिर नई ऊंचाई को छुआ और निफ्टी 12,200 के करीब पहुंच गया था.
निफ्टी नई ऊंचाई पर
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 41,480.91 तक उछला जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 12,199.95 की नई ऊंचाई को छुआ.
कारोबार में अच्छा उछाल
सेंसेक्स सुबह पिछले सत्र के मुकाबले 104.70 अंकों की तेजी के साथ 41,456.87 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 29.50 अंकों की बढ़त के साथ 12,194.50 पर बना हुआ था. इससे पहले सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 90 अंकों की तेजी के साथ 41,442.75 पर खुला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,352.17 पर बंद हुआ था.
03:31 PM IST