कमाल के 5 स्टॉक! सिर्फ 1 साल में दिला सकते हैं 36% तक का तगड़ा रिटर्न, BUY की सलाह
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 21, 2023 04:28 PM IST
Stocks to buy: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (21 मार्च 2023) को जोरदार एक्शन देखने को मिला. सेंसेक्स 445 अंकों की मजबूती के साथ 58,074 पर बंद हुआ, इसी तरह निफ्टी भी 119 अंक चढ़कर 17,107 पर बंद हुआ है. बाजार की तेजी में बैंकिंग स्टॉक्स सबसे आगे रहे. फेड रिजर्व की बैठक से पहले दुनियाभर के शेयर बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं. दरअसल, अमेरिका में फरवरी के महंगाई आंकड़ो में गिरावट आई है, जो कि सालाना आधार पर 6.4% से घटकर 6% रही. इस बीच, कॉरपोरेट डेवलपमेंट्स और नए सेंटीमेट्स की बदौलत ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 5 स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह दी है. इन शेयरों में मौजूदा भाव से अगले एक साल में करीब 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न देखने का मिल सकता है.
1/5
MARICO
2/5
Thermax
TRENDING NOW
3/5
Bata India
4/5
Indian Hotels
5/5