Stocks to Buy: ये 5 भरेंगे आपकी जेब! मिल सकता है 52% तक का दमदार रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Jun 10, 2022 07:17 AM IST
Stocks to buy: दुनियाभर के बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू शेयर बाजारों पर भी हो रहा है. हाल में निफ्टी में 15700 और सेंसेक्स में 52500 के लेवल से अच्छी रैली देखने को मिली थी. उसके बाद फिर से दबाव देखा जा रहा है. इस बीच कंपनियों के अर्निंग सीजन में बेहतर नतीजे और कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई स्टॉक आकर्षक नजर आ रहे हैं. बेहतर बिजनेस आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इनमें करंट प्राइस से 52 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
1/5
HDFC Life
2/5
Fiem Industries Ltd
TRENDING NOW
3/5
Divi's Laboratories Ltd
4/5
Sundaram Finance
5/5