कमाई कराने वाले धमाकेदार 20 शेयर, जानिए क्यों खरीदें और कितने मिलेगा रिटर्न
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Feb 17, 2020 10:21 AM IST
शेयर बाजार (Share Market) में हर दिन हलचल रहती है. हर रोज कई शेयरों में तेजी और गिरावट देखने को मिलती हैं. ऐसे में निवेशकों को बाजार में पैसा लगाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि कहां निवेश करना सुरक्षित रहेगा. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए चुनकर कुछ शेयर्स निकाले हैं, जिनमें खरीदारी और बिकवाली देखने को मिल सकती है.
1/11
आशीष के शेयर्स
इन दोनों कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. दोनों ही कंपनियों के नतीजे काफी अच्छे देखने को मिले हैं, जिसके चलते आज दिन में ट्रेडिंग के दौरान इन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. Glenmark Pharma को 345 रुपए के टारगेट प्राइस के लिए खरीद सकते हैं. इसका स्टॉपलॉस 3258 रुपए रखें. इसके अलावा Muthoot Finance का टारगेट प्राइस 763 रुपए और स्टॉपलॉस 741 रुपए हो सकता है.
2/11
PNB Gilts, Aarti Ind
PNB Gilts में आज रेंज ब्रेक आउट होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं. 29.90 पैसे के लक्ष्य के लिए आप इसमें खरीदारी कर सकते हैं और इसका स्टॉपलॉस 28.80 रुपए का रखना है. इसके साथ ही Aarti Ind में टेक्निकल पैटर्न्स काफी सपोर्टिव हैं. इसके साथ ही इस शेयर की रेटिंग अपडेट हुई है. इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिलेगा. 1053 रुपए के लक्ष्य के लिए आप इसमें खरीदारी कर सकते हैं और 1004 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है.
TRENDING NOW
3/11
Rites, Cadila
Rites को 680 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसके चलते इस स्टॉक में पॉजिटिव रुख देखने को मिल सकता है. इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 332 रुपए रखना है और स्टॉपलॉस 314 रुपए का लगाना है. Cadila ने कोरोना वायरस के लिए एक रिसर्च प्रोग्राम की शुरुआत की है तो इसका एक सेंटिमेंटल इंपेक्ट देखने को मिल सकता है. 280 रुपए के लक्ष्य के लिए आप इसमें खरीदारी कर सकते हैं. इस शेयर का स्टॉपलॉस 267 रुपए लगा सकते हैं.
4/11
HDFC Bank, DR Reddy's
HDFC Bank में पूरी संभावना है कि आपको निचले स्चर से खरीदारी देखने को मिले. 1260 रुपए के लक्ष्य के लिए आप इसमें खरीदारी करेंगे और इस शेयर का स्टॉपलॉस 1206 रुपए लगा सकते हैं. इसके अलावा DR Reddy's की श्रीकाकुलम इकाई को क्लीन चिट मिल गई है, जिसके कारण इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. इस शेयर को आप 3400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकता हैं और इसका स्टॉपलॉस 3276 रुपए का लगा सकते हैं.
5/11
Quick Heal, ONGC
Quick Heal टेक्निकली काफी स्ट्रॉग नजर आ रहा है. लंबी गिरावट के बाद यहां पर थोड़े रिवर्सल के संकेत नजर आ रहे हैं. 129 रुपए के लक्ष्य के लिए इस शेयर को खरीद सकते हैं और 120 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं, ONGC के नतीजे अनुमान से बेहद कमजोर आएं हैं तो इस शेयर में गिरावट देखने को मिल सकती है. इस शेयर में आप 99 रुपए के लिए शॉर्टपोजिशन लेंगे और इस शेयर का स्टॉपलॉस 104.5 रुपए का रखना है.
6/11
कुशल के शेयर
7/11
Grasim, Ultratech Cement
Grasim, Ultratech Cement इन शेयरों पर भी टेलिकॉम इंडस्ट्री का असर देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में भी गिरावट आ सकती है. Grasim में निवेशक 723 रुपए का लक्ष्य रखें और स्टॉपलॉस 752 रुपए का लगा सकते हैं. इसके अलावा Ultratech Cement में 4320 रुपए का लक्ष्य रखें और स्टॉपलॉस 4480 रुपए का लगाना है. इन दोनों ही शेयरों में बिकवाली करके चलें.
8/11
Bharti Infratel, IDFC First Bank और Indusind Bank
Bharti Infratel में शुक्रवार के सत्र में भी 4.50 फीसदी की गिरावट थी और यहां पर आपको आज और भी गिरावट देखने को मिल सकती है. इस शेयर में 229 रुपए का लक्ष्य रखें और स्टॉपलॉस 239 रुपए का रखें. इसके अलावा IDFC First Bank और Indusind Bank इन दोनों शेयरों पर भी वोडाफोन आइडिया का असर देखने को मिल सकता है. Indusind Bank में आप 1146 रुपए का लक्ष्य रखें और इस शेयर में आप 1186 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसके अलावा DFC First Bank में आप 37.5 रुपए का लक्ष्य रख सकते हैं और 40.5 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं.
9/11
RBL Bank में करें खरीदारी
10/11
Bharti Airtel में लगाएं पैसा
11/11