सोना बेचने से पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो देना पड़ेगा भारी भरकम टैक्स
Written By: अमित कुमार
Sun, May 24, 2020 11:37 AM IST
सोने के भाव इस समय आसमान पर पहुंच गए है. ऐसे में गोल्ड में निवेश (Gold Investment) करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस समय ज्यादातर निवेशक गोल्ड निवेश में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सोना खरीदने के बाद उसको बेचने पर टैक्स भी लगता है. Income Tax डिपार्टमेंट की ओर से इस संबध में कई नियम जारी किए गए हैं.
1/5
दुकान से खरीदे गए गोल्ड पर लागू होता है ये नियम
2/5
बलवंत जैन ने दी राय
TRENDING NOW
3/5
लगता है इतना टैक्स
4/5
गिफ्ट में मिले सोने पर लगता है टैक्स
5/5