सोने के दामों में फिर जोरदार गिरावट, जानिए क्या हो गए नए रेट
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Feb 04, 2020 01:49 PM IST
सोना (Gold price today) के दामों में मंगलवार को बाजार खुलते ही गिरावट देखी गई. सोना मंगलवार को दोपहर लगभग 1.30 बजे के करीब MCX पर 231 अंकों की गिरावट के साथ 40430.00 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह चांदी (Silver price today) 121 रुपये की तेजी के साथ 46011.00 रुपये प्रति किलो पर करोबार कर रही थी.
1/5
दिल्ली के बाजारों में भी गिरा सोना
दुनियाभर के बाजारों में नरमी के बीच दिल्ली (Gold price today Delhi) सर्राफा बाजार में सोमवार को दोनों कीमती धातुओं यानी सोना (gold) और चांदी (silver) की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई. एचडीएफसी सिक्यूरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार सोने का भाव 281 रुपये टूट कर 41,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. पिछले दिन के करोबार में सोना प्रति 10 ग्राम 42,029 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी भी प्रति किलो 712 रुपये टूटकर 47,506 रुपये पर आ गई. पिछला बंद भाव 48,218 रुपये प्रति किलोग्राम था.
2/5
हाजिर में रहे ये रेट
एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा दिल्ली सर्राफा के हाजिर कारोबार में 24 कैरेट के सोने का भाव 281 रुपये टूट गया. उनके अनुसार रुपये में नरमी के बावजूद सोने में यह गिरावट वैश्विक सर्राफा बाजार में नरमी के कारण रही. वैश्विक बाजार में सोना नरमी के साथ 1,578 डालर प्रति औंस और चांदी 17.78 डालर प्रति औंस पर चल रही थी.
TRENDING NOW
3/5
सोना का वायदा भाव 355 रुपये टूटा
वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के बीच सोना वायदा भाव (Gold futures price) 355 रुपये तक टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसकी प्रमुख वजह सटोरियों का अपने सौदे में कटान करना रही. एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी सौदों के लिए सोना वायदा भाव 355 रुपये यानी 0.86 प्रतिशत टूटकर 40,893 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
4/5
मंगलवार को भी वायदा में गिरे सोने के दाम
5/5