पाकिस्तान ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें 27 रुपये तक घटाई, भारत के मुकाबले इतना है वहां भाव
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में आई भारी गिरावट को देखते हुए पाकिस्यतान सरकार ने यह फैसला किया गया है. भारत में हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज तय होती हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने कीमत में हाल में कोई बड़ी कटौती नहीं की है.
पाकिस्तान में पेट्रोलियम की कीमत में करीब 15 से 38 प्रतिशत की कमी की गई है. (रॉयटर्स)
पाकिस्तान में पेट्रोलियम की कीमत में करीब 15 से 38 प्रतिशत की कमी की गई है. (रॉयटर्स)
पड़ोसी देश पाकिस्तान में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कटौती कर दी है. पेट्रोल की कीमत में जहां 15 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है, वहीं डीजल की कीमत 27 रुपये प्रति लीटर घटा दी है. डॉन न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के इस ताजा फैसले के बाद वहां पेट्रोलियम की कीमत में करीब 15 से 38 प्रतिशत की कमी की गई है. खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल में आई भारी गिरावट को देखते हुए यह फैसला किया गया है. भारत में हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमत हर रोज तय होती हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने कीमत में हाल में कोई बड़ी कटौती नहीं की है.
पाकिस्तान में नया भाव
कीमत घटने के बाद पाकिस्तान में अब पेट्रोल की एक्स-डिपो कीमत 81.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है. सरकार ने इस पर टैक्स में भी 5.68 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. स्पीड डीजल की एक्स डिपो कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. इसमें 27.14 रुपये की कटौती हुई है. इस पर टैक्स 6.79 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है.
इसके अलावा केरोसिन की एक्स-डीपो कीमत 47.44 रुपये प्रति लीटर तय की है. इस तरह केरोसिन की कीमतों में 30.01 रुपये की कमी आई है. जबकि इसपर 14.06 रुपये प्रति लीटर टैक्स बढ़ा दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में पेट्रोल-डीजल
भारत में तेल की कीमतें काफी समय से लगभग स्थिर हैं. 3 मई को भारत में पेट्रोल की कीमत दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 69.59 रुपये, 76.31 रुपये, 73.30 रुपए और 72.28 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इसी तरह डीजल का दाम दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 62.29 रुपए, 66.21 रुपए, 65.62 रुपए और 65.71 रुपए प्रति लीटर रहा. इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के लुढ़कने के बाद भी भारत में कीमतों में बड़ी कटौती अब तक नहीं हुई है.
11:47 AM IST