फिर कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें देश के प्रमुख महानगरों में क्या हैं आज का भाव
सोमवार को पेट्रोल के रेट में 13 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. 13 पैसे की गिरावट के साथ दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया.
सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये प्रति लीटर है.
सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये प्रति लीटर है.
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज सोमवार को भी कौटती की गई. ईंधन के दामों में कटौती का यह लगातार 12वां दिन है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दामों में उछाल आया है, लेकिन इस उछाल का भारत पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है. हालांकि जानकार बताते हैं कि देश में ईंधन के दामों में गिरावट का दौर थम जाएगा और दाम अब ऊपर चढ़ेंगे.
सोमवार को पेट्रोल के रेट में 13 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 11 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई. 13 पैसे की गिरावट के साथ दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले रविवार को पेट्रोल में 16 पैसे और डीजल में 15 पैसे की कमी आई थी.
प्रमुख शहरों में पेट्रोलियम ईंधन के दाम
सोमवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 76.12 रुपये और डीजल 67.51 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.68 रुपये और डीजल 66.31 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.18 रुपये और डीजल 68.12 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.76 रुपये और डीजल 63.79 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
शहरों के नाम | पेट्रोल/लीटर | डीजल/लीटर |
दिल्ली | ₹70.43 | ₹64.39 |
मुंबई | ₹76.12 | ₹67.51 |
कोलकाता | ₹72.68 | ₹66.31 |
चेन्नई | ₹73.18 | ₹68.12 |
नोएडा | ₹70.45 | ₹63.91 |
गुरुग्राम | ₹70.76 | ₹63.79 |
TRENDING NOW
1.30 रुपए लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल
देश की राजधानी दिल्ली में 29 मई के बाद पेट्रोल के दाम में 1.30 रुपये और डीजल के दाम में 2.19 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है. तेल के दाम में हुई इस गिरावट से देश के आम उपभोक्ता के साथ-साथ नई सरकार को भी राहत मिली है क्योंकि इससे आने वाले दिनों में महंगाई में कमी आएगी और दूसरा तेल आयात का बिल कम होने से राजकोष पर भार घटेगा.
क्रूड का दाम चढ़े
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते कच्चे तेल के दाम में फिर तेजी लौटी है. बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव फिर 63 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है और आगे और तेजी रहने की संभावना जताई जा रही है. बीते सप्ताह ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गया था.
ओपेक द्वारा दिए गए संकेत से ही पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तकरीबन 3 फीसदी की तेजी आई. जिसका असर भारत के वायदा कारोबार पर दिखाई दिया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार को कच्चे तेल का वायदा भाव चार फीसदी से ज्यादा उछला.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का अगस्त डिलीवरी अनुबंध 2.63 फीसदी की तेजी के साथ 63.29 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का जुलाई अनुबंध 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 55.31 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ.
09:29 AM IST