क्रूड ऑयल में तेजी का पेट्रोल-डीजल पर कोई असर नहीं, जानें क्या है आज का भाव
इस हफ्ते क्रूड ऑयल में तेजी का रुख देखने को मिला. इस तेजी के बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई असर नहीं पड़ा है.
बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये है.
बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये है.
इस हफ्ते क्रूड ऑयल में तेजी का रुख देखने को मिला. इस तेजी के बाद भी भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों पर कोई असर नहीं पड़ा. कल पेट्रोल-डीजल के दामों में जारी गिरावट पर ब्रेक रहा. आज बुधवार को भी ईंधन के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया. आम आदमी इसे एक बड़ा सकून मान कर चल रहा है.
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का रेट मंगलवार के पुराने स्तर पर ही बना रहा. इससे पहले सोमवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया था और रविवार को कीमतों में 16 पैसे की गिरावट आई थी. बुधवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल 70.43 रुपये और डीजल 64.39 रुपये प्रति लीटर के पुराने स्तर पर ही बना रहा.
मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के भाव
बुधवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 70.43 रुपये और डीजल की कीमत 64.39 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 76.12 रुपये और डीजल 67.51 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 72.68 रुपये और डीजल 66.31 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 73.17 रुपये और डीजल 68.11 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 70.45 रुपये और डीजल 63.91 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 70.76 रुपये और डीजल 63.79 रुपये प्रति लीटर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्रूड में तेजी
वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे सोमवार को वायदा कारोबार में कच्चा तेल की कीमत 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चा तेल के जून डिलीवरी अनुबंध की कीमत 57 रुपये यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,779 रुपये प्रति बैरल के भाव बोला गया. जिसमें 18,941 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
09:05 AM IST