क्या पेट्रोल-डीजल के रेट और गिरेंगे? 60 डॉलर वाला कच्चा तेल मिल रहा 18 डॉलर/बैरल में
भारत के लिए अच्छी खबर है. ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल का भाव भी तेजी से टूट रहा है. कमोडिटी मार्केट में मंगलवार को कारोबार के दौरान इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया.
यह 2001 के बाद सबसे निचला भाव है. (Reuters)
यह 2001 के बाद सबसे निचला भाव है. (Reuters)
भारत के लिए अच्छी खबर है. ब्रेंट नॉर्थ सी कच्चा तेल का भाव भी तेजी से टूट रहा है. कमोडिटी मार्केट में मंगलवार को कारोबार के दौरान इसकी कीमत 20 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चला गया. कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण विभिन्न देशों में लॉकडाउन से कच्चे तेल की मांग गिरी है. ब्रेंट कच्चा तेल का यह 2001 के बाद सबसे निचला भाव है.
बता दें कि सोमवार को WTI क्रूड की कीमतें निगेटिव हो गई थी. तेल कंपनियों को क्रूड बेचने के लिए इंसेटिव देना पड़ रहा था. हालांकि उससे भारत को बहुत फायदा नहीं होने वाला था. लेकिन Brent क्रूड के सस्ता होने से भारत का इम्पोर्ट ड्यूटी बिल घटेगा. क्योंकि भारत Petrol-Diesel के लिए ब्रेंट क्रूड खरीदता है.
यूरोपीय मानक ब्रेंट कच्चा तेल उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के दौरान 18.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. बाद में इसमें सुधार देखा गया और यह 21.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने तेल वायदा में तेजी से जारी बिकवाली के बीच अपने प्रशासन को निर्देश दिया है कि वे तेल और गैस उद्योगों को धन प्राप्त करने की योजना पर काम करें. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार सुबह ट्रंप के Tweet के हवाले से कहा, "हम अमेरिका के महान तेल और गैस उद्योग को कभी गिरने नहीं होने देंगे."
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "धन उपलब्ध कराने हेतु मैंने एनर्जी और ट्रेजरी के सेक्रेटरियों (सचिवों) को एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि भविष्य में इन महत्वपूर्ण कंपनियों और नौकरियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके."
Zee Business Live TV
व्हाइट हाउस में सोमवार को प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "अमेरिका तेल की रिकॉर्ड कम कीमत के आधार पर स्ट्रेटेजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर) के रूप में 7.5 करोड़ (75 मिलियन) बैरल तेल को जोड़ने पर विचार कर रहा है."
अमेरिका के एनर्जी सेक्रेटरी डैन ब्रूइलेट ने मंगलवार को ब्लूमबर्ग को बताया कि अमेरिकी सरकार महामारी के दौरान तेल उद्योग की मदद करने के लिए 'आक्रामक और उचित कदम' उठा रही है, और वह तेल कंपनियों की मदद के लिए फेडरल रिजर्व के मेन स्ट्रीट लेंडिंग कार्यक्रम पर नजर बनाए हुए है.
10:02 AM IST