Paytm: पेटीएम ने अप्रैल-जून में बांटा 5,554 करोड़ रुपये का लोन, शेयर 3% चढ़ा
Paytm Stock: पेटीएम ने शेयर बाजार को बताया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और लोन डिस्बर्सल की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई.
पेटीएम का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई से करीब 64 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. (ZeeBiz.com)
पेटीएम का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई से करीब 64 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. (ZeeBiz.com)
Paytm Stock: डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस फर्म पेटीएम (Paytm) का लोन डिस्बर्समेंट अप्रैल-जून तिमाही में लगभग 9 गुना बढ़कर 5,554 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान 84.78 लाख लेनदेन हुए और लोन डिस्बर्सल की वार्षिक दर 24,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गई. इस खबर से सोमवार (11 जुलाई) के कारोबार में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में तेजी दर्ज की गई. बीएसई (BSE) पर पेटीएम के शेयर में 3 फीसदी तक तेजी देखने को मिली.
Paytm का लोन डिस्बर्सल 492% बढ़ा
कंपनी ने एक साल पहले की इसी अवधि में कुल 632 करोड़ रुपये के 14.33 लाख लोन दिए थे. कंपनी ने कहा कि जून 2022 तिमाही के दौरान उसके द्वारा दिए गए लोन की संख्या सालाना आधार पर 492 फीसदी बढ़कर 85 लाख तक पहुंच गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live यहां देखें
1250 करोड़ से ज्यादा बढ़ा मार्केट कैप
शेयर में तेजी से पेटीएम के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है. आज कंपनी का मार्केट कैप 1,287.93 करोड़ रुपये बढ़ गया. शुक्रवार के बंद भाव (699.10 रुपए) पर कंपनी का मार्केट कैप 45,359.74 करोड़ रुपए था. वहीं आज शेयर के हाई वैल्यू पर कंपनी का मार्केट 1287.93 करोड़ रुपए बढ़कर 46,647.67 करोड़ रुपए हो गया.
52 हफ्ते की ऊंचाई से 64% नीचे शेयर
पेटीएम का शेयर 52 हफ्ते की ऊंचाई 1961 रुपए के भाव से करीब 64 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. बात दें कि कंपनी का शेयर पिछले साल 18 नवंबर को बाजार में लिस्ट हुआ था.
03:03 PM IST