प्याज ने लगाई ऊंची छलांग, 100 रुपये किलो के पार पहुंचे दाम
प्याज की कीमतों (Onion Rate) को कंट्रोल करने और सप्लाई बढ़ाने के लिए मिस्र से जल्द ही 6,090 टन प्याज की खेप आने वाली है.
प्याज का थोक बाजार इस समय 60 से 70,000 रुपये/क्विंटल पर ट्रेड कर रहा है. बीते दो हफ्तों में प्याज में 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
प्याज का थोक बाजार इस समय 60 से 70,000 रुपये/क्विंटल पर ट्रेड कर रहा है. बीते दो हफ्तों में प्याज में 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
प्याज (Onion) की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. कई शहरों में प्याज का फुटकर दाम (Onion Price) 100 रुपये प्रति किलोग्राम को भी पार कर गया है. प्याज का थोक बाजार इस समय 60 से 70,000 रुपये/क्विंटल पर ट्रेड कर रहा है. बीते दो हफ्तों में प्याज में 35 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.
लासलगांव (Lasalgaon) मंडी में पिछले साल नवंबर में रोजाना 25,000 क्विंटल प्याज की आवक हो रही थी, जोकि इस साल घटकर 5,000 क्विंटल रोजाना पर आ गई है. महाराष्ट्र (Maharashtra) की लासलगांव मंडी (Lasalgaon Mandi) एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी (Onion Mandi) है.
नई फसल आने से कम होंगे दाम
नासिक (Nashik) जिले की लासलगांव मंडी (APMC) के डायरेक्टर जयदत्त होल्कर के मुताबिक, मंडी में प्याज की नई फसल नहीं आ रही है. बारिश के चलते प्याज की फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. जब तक नया माल मंडी में नहीं आता है, तब तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे. हालात सामान्य होने में अभी 15-20 दिन का समय और लग सकता है. क्योंकि नए माल की आवक से प्याज की कीमतें कम होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिस्र से आ रहा है 6,090 टन प्याज
प्याज के दामों पर कंट्रोल करने के लिए सरकार तमाम उपाय कर रही है. प्याज की कीमतों (Onion Rate) को कंट्रोल करने और सप्लाई बढ़ाने के लिए मिस्र से जल्द ही 6,090 टन प्याज की खेप आने वाली है, जिसके बाद देश में प्याज के दाम में नरमी आ सकती है.
#CommodityLIVE | प्याज का शतक पूरा, अब होगा कितना बुरा! https://t.co/ViNWQ4JA0z
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 26, 2019
विदेश व्यापार करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमएमटीसी (MMTC) ने मिस्र (Egypt) से 6,090 टन प्याज (Onion) के आयात का अनुबंध किया है और प्याज की यह खेप जल्द ही आने वाली है.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह ही 1.2 लाख टन प्याज आयात को मंजूरी दी थी. सरकार ने 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंचे प्याज के खुदरा दाम पर अंकुश लगाने के लिये यह फैसला किया. सरकार ने एमएमटीसी को प्याज इंपोर्ट करने की जिम्मेदारी दी है. MMTC प्याज इंपोर्ट करेगी तो सहकारी क्षेत्र की संस्था नेफेड (NAFED) देश में प्याज की सप्लाई करेगी.
सरकार बेच रही है सस्ता प्याज
आम लोगों को सस्ते में प्याज मुहैया कराने के लिए सरकार की एजेंसियां कम कीमतों पर बाजार में प्याज बेच रही हैं. बिहार की सहकारी संस्था बिस्कोमान (Biscomaun) सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध करा रही है. Biscomaun (बिस्कोमान) 35 रुपये प्रति केजी प्याज बेच रहा है. सस्ती दर पर प्याज खरीदने के लिए लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
देखें Zee Business LIVE TV
बिस्कोमान भवन के नीचे तथा नगर के 18 वार्डों सहित राजधानी के प्रमुख चौक-चौराहों और पार्कों के पास बिस्कोमान के काउंटर लगाए गए हैं.
01:53 PM IST