दाम गिरने पर भी महंगा बिक रहा है प्याज, बिचौलिये बना रहे हैं पैसा
थोक मंडी में तो प्याज की कीमतें 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं. लेकिन इसके बावजूद खुदरा मंडी में प्याज 60 से 70 रुपये किलो से कम नहीं मिल रहा है.
ज्यादा बारिश से प्याज के उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट आई थी जिससे इसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी.
ज्यादा बारिश से प्याज के उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट आई थी जिससे इसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी.
बीते करीब 2 हफ्ते से प्याज की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह नासिक से प्याज की नई फसलों का आना है. दिल्ली की थोक मंडियों में तो प्याज की कीमतें आधी से भी कम हो गई हैं. गाजीपुर थोक मंडी में तो प्याज की कीमतें 20 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम चल रही हैं. लेकिन इसके बावजूद खुदरा मंडी में प्याज 60 से 70 रुपये किलो से कम नहीं मिल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि महंगे प्याज के नाम पर लोगों को ठगा तो नहीं जा रहा है.
इसकी पड़ताल करने के लिए ज़ी मीडिया की टीम दिल्ली के गाजीपुर मंडी पहुंची. मंडी में थोक व्यापार के अध्यक्ष ईश्वर चंद्र पांडे ने बताया कि प्याज की कीमतें लगातार गिर रही हैं. यहां तक कि सोमवार को प्याज 20 से 30 रुपये किलो थोक में बिका. उन्होंने बताया कि खुदरा बाजार में लोगों को लूटा जा रहा है क्योंकि लोगों को पता भी नहीं है कि प्याज के दाम लगातार कम हो रहे हैं.
एक अन्य व्यापारी ने बताया कि खुदरा में जो दुकानदार अधिक दामों में प्याज बेच रहा हैं वे पुराने स्टॉक वाला प्याज बेच रहा होगा.
TRENDING NOW
गाजीपुर मंडी में नोएडा और दिल्ली के कई जगह से आए खुदरा व्यापारियों ने बताया कि यहां से प्याज खरीदने पर मंडी वालों को 7 से 8 फ़ीसदी कमीशन देना होता है, जिसके कारण अगर वे थोक मंडी से 30 से 35 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदते हैं तो उसे उनकी दुकान तक ले जाते-ले जाते प्याज की कीमत 50 रुपये तक पहुंच जाती है. और फिर उसे 60 रुपये/किलो बेचना पड़ता है.
प्याज में बिचौलिये बना रहे हैं पैसा? थोक और रिटेल भाव में इतना अंतर कैसे?#OnionPrice pic.twitter.com/QNlrtRbHKS
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 13, 2020
इसके बाद हम खुदरा बाजार पहुंचे जहां एक दुकान पर प्याज की कीमत 59 रुपये प्रति किलो बताई जा रही थी. पहाड़गंज सब्जी मंडी कई ऐसे ग्राहक मिले जो प्याज के दाम से अभी भी परेशान थे. उन्होंने कहा कि प्याज के दाम कम तो हो रहे हैं लेकिन खुदरा में 60 से 70 रुपये/किलो से कम हैं. एक ग्राहक ने बताया कि महंगे प्याज के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है, वहीं कई ऐसे ग्राहक भी दिखे जो मंहगी प्याज को छोड़कर हरी प्याज खरीदने को मजबूर थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि ज्यादा बारिश से प्याज के उत्पादन में करीब 25 फीसदी की गिरावट आई थी जिससे इसकी कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई थी. सरकार पहले ही प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा चुकी थी. व्यापारियों के लिए स्टॉक सीमा तय कर दी गई थी. यही नहीं सरकार सस्ती दर पर बफर स्टॉक की आपूर्ति भी कर रही था.
(रिपोर्ट- प्रणव प्रियदर्शी/ नई दिल्ली)
09:15 PM IST