Nivesh ka Funda: इन्वेस्टर्स 2-3 महीने में धीरे-धीरे करें निवेश, एक्सपर्ट ने कहा इन बातों का रखें ध्यान
Nivesh ka Funda: आशीष सोमैय्या ने कहा कि कई बार सप्लाई चेन या दूसरी वजहों से ऑयल की कीमत बढ़ जाती है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उसकी डिमांड भी बढ़ गई हो. अभी के प्रोडक्शन और उसके Consumption को देखते हुए इसकी सही कीमत 75-80 डॉलर मानी जाती है.
एक्सपर्ट के मुताबिक हालात सामान्य होने पर तेजी से बदलाव हो सकता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक हालात सामान्य होने पर तेजी से बदलाव हो सकता है.
Nivesh ka Funda: शेयर मार्केट में गिरावट का दौर जारी है. ऐसे माहौल में निवेशक थोड़ा सहमे हुए हैं. इसे लेकर जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने व्हाइट ओक कैपिटल के सीईओ आशीष सोमैय्या से खास बातचीत की. निवेशकों के पसंदीदा शो 'निवेश का फंडा' में आशीष सोमैय्या ने कहा कि इन्वेस्टर्स 2-3 महीने में धीरे-धीरे निवेश करें. उन्होंने कहा कि क्रूड के दाम बढ़ने से आर्थिक व्यवस्था पर असर पड़ता है. इससे कमोडिटीज मार्केट में करेक्शन और गिरावट भी आती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि तेल के दामों में तेजी ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकती.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कमोडिटीज की कीमत में करेक्शन की संभावना
आशीष सोमैय्या ने कहा कि कई बार सप्लाई चेन या दूसरे वजहों से ऑयल की कीमत बढ़ जाती है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उसकी डिमांड भी बढ़ गई हो. अभी के प्रोडक्शन और उसके Consumption को देखते हुए इसकी सही कीमत 75-80 डॉलर मानी जाती है. लड़ाई की वजह से ऐसे हालात कब तक रहेंगे ये कहना मुश्किल है. इसके बाद हमें करेक्शन देखने को मिल सकता है. Financial speculation यानी वित्तीय अटकलों की वजह से भी कई बार उछाल देखने को मिलती है. यह राहत की बात है कि यह transitory फेज है, जो लंबे समय तक नहीं रह सकता.
💫💰निवेश का फंडा
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 7, 2022
🔸निवेशक 2-3 महीने में धीरे-धीरे निवेश करें:आशीष सोमैय्या, CEO,व्हाइट ओक कैपिटल
देखिए #NiveshKaFunda अनिल सिंघवी के साथ 💸
LIVE👉 https://t.co/3ILYCxtlS1 @AnilSinghvi_ @WhiteOakCap @AashishPS pic.twitter.com/t6aUmNqMs6
TRENDING NOW
अभी क्या करें इन्वेस्टर्स?
हम दुनिया में तेल के तीसरे सबसे बड़े कंज्यूमर हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध का सीधा असर हम पर नहीं पड़ रहा है. वहीं इन देशों से एक्सपोर्ट या इंपोर्ट को लेकर भी हमारी निर्भरता बहुत ज्यादा नहीं है. अगर ऑयल की बात करें तो इसके अलावा इस युद्ध का हमपर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
कई वजहों से पिछले कुछ समय से लोग इक्विटी में अपनी पॉजिशन कम कर रहे हैं. वहीं हालात सामान्य होने पर स्टॉक मार्केट के तेजी से डायरेक्शन में बदलाव भी हो सकता है. ऐसे में जो पैसा लगा चुके हैं वो फिलहाल buy और sell न करें. वहीं जो पैसा लगा रहा हैं उन्हें भी धीरे-धीरे निवेश करना चाहिए.
कहां लगा सकते हैं पैसा?
म्यूचुअल फंड में 2-3 महीने के लिए stagger करकें निवेश करें. इन्वेस्ट के लिए ज्यादा समय के लिए इंतजार न करें. ऐसे माहौल में डायवर्सिफाई सेक्टर पर फोकस कर सकते हैं. स्टॉक के लिहाज से निवेश की बात करें तो बड़े फाइनेंशियल स्टॉक्स, प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में निवेश किया जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)एक्सपर्ट के मुताबिक हालात सामान्य होने पर तेजी से बदलाव हो सकता है.
02:34 PM IST