शेयर बाजार में तूफानी तेजी, निवेशकों को हुआ 9 लाख करोड़ का फायदा; जानिए Nifty का अगला टारगेट और सपोर्ट
शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया है. Nifty इस हफ्ते 21456 अंकों पर बंद हुआ और 21492 अंकों तक इंट्राडे में पहुंचा था. जानिए अगले हफ्ते जब बाजार खुलेगा तो निफ्टी के लिए टारगेट और सपोर्ट कहां बना हुआ है.
शेयर बाजार में तूफानी तेजी है. लगातार दूसरे हफ्ते शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान बनाया. इस हफ्ते निफ्टी में 2.3 फीसदी की तेजी रही और यह 21456 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स 71483 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की तेजी रही. इस हफ्ते निवेशकों की दौलत में 8.65 लाख करोड़ रुपए का उछाल आया और BSE का टोटल मार्केट कैप 357.87 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
इस हफ्ते कहां दिखा सबसे ज्यादा एक्शन?
बाजार के लिए चारों तरफ से पॉजिटिव संकेत हैं. विदेशी निवेशकों की वापसी हो चुकी है. इस हफ्ते FII ने 16287 करोड़ रुपए की खरीदारी की. DII ने नेट आधार पर 2592 करोड़ रुपए की बिकवाली की. IT इंडेक्स में 7 फीसदी और PSU इंडेक्स में 4.6 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी रही. HCL Tech निफ्टी का टॉप गेनर रहा और इस हफ्ते 9.3 फीसदी की तेजी रही. BPCL टॉप लूजर रहा और इसमें 4.6 फीसदी की गिरावट रही.
ग्लोबल मार्केट का क्या रहा हाल?
ग्लोबल मार्केट से भी बाजार को भरपूर सपोर्ट मिला. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने साल 2024 में इंटरेस्ट रेट में कटौती के संकेत दिए जिसके कारण अमेरिकी बाजार बुल रन में है. डाओ जोन्स में इस हफ्ते 2.8 फीसदी, नैस्डैक में 2.5 फीसदी की तेजी रही. यूरोपियन मार्केट में जर्मनी का DAX फ्लैट रहा. फ्रांस का CAC 0.7 फीसदी मजबूत हुआ. एशियन मार्केट में जापान का निक्केई 2.1 फीसदी और कोरिया का KOSPI में 1.8 फीसदी की तेजी रही. Brent Crude में 1 फीसदी के तेजी रही और यह 76.5 डॉलर पर बंद हुआ. गोल्ड 2020 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(Note- ग्लोबल मार्केट का डेटा 14 दिसंबर आधारित है)
21250-21200 पर सपोर्ट
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि विकली आधार पर निफ्टी में बुलिश ट्रेंड दिख रहा है. ओवरबाउट हावी है, लेकिन सेक्टर रोटेशन के कारण मोमेंटम बना हुआ है. निफ्टी IT इंडेक्स में इस समय तेजी हावी है. निफ्टी के लिए 21250-21200 का स्तर महत्वपूर्ण है और सपोर्ट की तरह काम करेगा. शॉर्ट टर्म में 21700 पर पहला और 21850 पर दूसरा अवरोध बना हुआ है.
21492 पर इमीडिएट रेसिसटेंस
HDFC सिक्योरिटीज के डिप्टी रीटेल रिसर्च प्रमुख दवर्ष वकील ने कहा कि लगातार सातवें हफ्ते निफ्टी में तेजी रही. PSU Bank इंडेक्स में 11 दिनों से तेजी जारी है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी न्यू ऑल टाइम हाई पर है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 21355 और 21210 पर सपोर्ट बना हुआ है. ब्रोकरेज के टेक्निकल ऐनालिस्ट सुभाष गंगाधरन ने कहा कि इमीडिएट आधार पर 21492 पर रेसिसटेंस है. 21319-21235 पर क्रूशियल सपोर्ट बना हुआ है.
बाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी रैली को सपोर्ट करेगा
मोतीलाल ओसवाल के रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि IT, PSU Bank, Metals में खरीदारी देखी जा रही है. फेडरल रिजर्व की तरफ से डोविश आउटलुक के कारण डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड पर दबाव है और ग्लोबल मार्केट में तेजी है. FII की जबरदस्त खरीदारी हो रही है. मैक्रो इकोनॉमिक डेटा मजबूत है. आने वाले समय में लिक्विडिटी आधारित रैली जारी रहने की उम्मीद है.
10:21 AM IST