भारत के लिए आई अच्छी खबर, Morgan Stanley ने कहा- होने वाली है लंबी तेजी की शुरुआत; चीन, ताइवान लगा तगड़ा झटका
Morgan Stanley ने अपनी ताजा रिपोर्ट भारत का आउटलुक बढ़ाकर Overweight कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के मुकाबले भारतीय बाजारों के वैल्युएशंस बहुत ज्यादा नहीं हैं.
भारत के लिए अच्छी खबर आई है. इनवेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley on India) ने भारत पर आउटलुक बढ़ा दिया है. इसे Overweight कर दिया गया है. जबकि चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया पर आउटलुक को घटा दिया है. इससे पहले डेट सीलिंग मसले को देखते हुए FITCH ने अमेरिका पर आउटलुक घटा दिया था. मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि भारत में लंबी तेजी की शुरुआत होने वाली है.
भारत पर बुलिश Morgan Stanley
Morgan Stanley ने अपनी ताजा रिपोर्ट भारत का आउटलुक बढ़ाकर Overweight कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर के मुकाबले भारतीय बाजारों के वैल्युएशंस बहुत ज्यादा नहीं हैं. देश में रिफॉर्म और आर्थिक स्थिरता से कैपेक्स और प्रॉफिट आउटलुक को सपोर्ट है. मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत में लंबी तेजी की शुरुआत होने वाली है. भारत के अलावा कोरिया पर Overweight का नजरिया बरकरार रखा है.
चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया को झटका
Morgan Stanley ने चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया पर आउटलुक को घटाया है. इसके तहत चीन और ताइवान दोनों को डाउनग्रेड कर Equalweight कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के बाजारों में तेजी का दौर खत्म होने की कगार पर है. इसी तरह ऑस्ट्रैलिया पर Underweight का नजरिया दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के बाजारों में अर्निंग डाउनग्रेड साइकिल में हैं और वैल्युएशंस महंगे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:17 AM IST