Maruti Suzuki का शेयर दो साल में पहली बार 6000 के स्तर से फिसला, जानें आज कितना टूटा
Maruti Suzuki: नियामक को शुक्रवार को दी गई एक जानकारी में कंपनी ने बताया कि पिछले महीने यानी जून में मारुति सुजुकी ने कुल 1,09,641 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया. हालांकि यह पिछले साल समान अवधि के मुकाबले 15.35 प्रतिशत कम दर्ज किया गया.
सालाना आधार पर देखें तो मारुति सुजुकी ने जून 2019 में कुल 111917 यूनिट वाहन बेचे. (रॉयटर्स)
सालाना आधार पर देखें तो मारुति सुजुकी ने जून 2019 में कुल 111917 यूनिट वाहन बेचे. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को जोरदार झटका लगा. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीते दो साल में मारुति सुजुकी का शेयर पहली बार 6000 के स्तर से नीचे फिसल गया. कारोबार के दौरान दोपहर में मारुति का शेयर फिसलकर 5,985.55 पर जा पहुंचा था. कंपनी की पिछले कुछ समय से बिक्री में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपना का शेयर बीते 31 मार्च 2017 के बाद पहली बार छह हजार के स्तर से नीचे फिसल गया. हालांकि बाजार के बंद होने तक शेयर में मामूली सुधार हुआ और यह 5.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6033.15 रुपये पर बंद हुआ. आज मारुति सुजुकी के शेयर मूल्य में 331.60 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
नियामक को शुक्रवार को दी गई एक जानकारी में कंपनी ने बताया कि पिछले महीने यानी जून में मारुति सुजुकी ने कुल 1,09,641 यूनिट वाहनों का उत्पादन किया. हालांकि यह पिछले साल समान अवधि रे मुकाबले 15.35 प्रतिशत कम दर्ज किया गया. पिछले लगातार पांच महीने से कंपनी की बिक्री में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले साल कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के समान अवधि के लिए 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया था. पिछले वित्त वर्ष के लिए 10 प्रतिशत का लक्ष्य था.
मारुति के शेयर को लेकर सेबी से मान्यता प्राप्त टेक्निकल इक्विटी एक्सपर्ट सिमी भौमिक कहती हैं कि इस हफ्ते मारुति सुजुकी के शेयर में 200-300 अंकों का करेक्शन और देखने को मिलेगा. उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों से ऑटो सेक्टर में भारी सुस्ती है और इस सुस्ती को मारुति लीड कर रही है. ऑटो सेक्टर में कोई भी शेयर ऐसा नहीं है जो मजबूत है. निवेशकों के लिए उनकी सलाह है कि फिलहाल इस शेयर को बिल्कुल भी न छुएं और इंतजार करें.
TRENDING NOW
(पीटीआई)
सालाना आधार पर देखें तो मारुति सुजुकी ने जून 2019 में कुल 111917 यूनिट वाहन बेचे. इसमें पैसेंजर कार और हल्के वाणिज्यिक वाहन शामिल हैं. दोपहर 2 बजकर 3 मिनट पर मारुति सुजुकी का शेयर भाव 6012.00 रुपये के पास था. आपको बता दें पिछले लंबे समय से देश में सबसे अधिक बिकने वाली कारों के मॉडल में अधिकांश मॉडल मारुति सुजुकी के ही रहे हैं. इसमें डिजायर की भूमिका हमेशा अव्वल रही है.
08:19 PM IST