तगड़ी मुनाफावसूली में कहां लगाएं पैसा? मार्केट गुरु Anil Singhvi ने निवेशकों, ट्रेडर्स को दी ये सटीक सलाह
Market Guru Anil Singhvi's Take: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, बड़ी तेजी के बाद करेक्शन भी तेज आता है. ऐसे में रिबाउंड करने में थोड़ा समय लगता है. अभी जो करेकशन है वो दो तरह से हो सकता है. पहला प्राइस वाइज करेक्शन और दूसरा टाइम वाइज करेक्शन.
Market Guru Anil Singhvi key advice
Market Guru Anil Singhvi key advice
Market Guru Anil Singhvi's Take: शेयर बाजार में बुधवार (20 दिसंबर) को तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली. निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ डूब गए. आज (21 दिसंबर) के कारोबार में भी बाजार में करेक्शन बना रह सकता है. ऐसे में निवेशक और ट्रेडर्स आगे क्या करें. बाजार में हावी तगड़ी मुनाफावसूली के बीच बाजार में कहां पैसा लगाने फायदे का सौदा हो सकता है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार में करेक्शन के बीच पैसा लगाने की सटीक सलाह दी है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है, बड़ी तेजी के बाद करेक्शन भी तेज आता है. ऐसे में रिबाउंड करने में थोड़ा समय लगता है. अभी जो करेकशन है वो दो तरह से हो सकता है. पहला प्राइस वाइज करेक्शन और दूसरा टाइम वाइज करेक्शन. बाजार में तेजी की दो वजहें बनी थीं. विधान सभा चुनाव के नतीजे और अमेरिका में फेड की ओर से ब्याज दरों में घटाने के संकेत. 14 दिसंबर गुरुवार को फेड की मीटिंग थी और शुक्रवार को घरेलू बाजारों में जोरदार तेजी आई और निफ्टी 21,000 के पार निकल गया और बंद हुए 21182 पर. ऐसी स्थिति में अगर पहला करेक्शन खत्म करना है तो, 20,900-21,000 के आसपास का लेवल बनता है. इस प्राइस वाइज करेक्शन में 20,700-20,850 स्ट्रॉन्ग सपोर्ट जोन है और यहां पर निवेशकों को पैसा लगाना है. अब सवाल यह कि पैसा कितना लगाना है, तो यह 25-33 फीसदी कम से कम लगाना है. अगर आपने तेजी मिस कर दी है, तो यह अच्छा मौका है.
उन्होंने कहा , अब टाइम वाइज करेक्शन की बात करते हैं. आपका मिडकैप इंडेक्स 25-25 दिन एकतरफा तेजी बनाता है. ऑल टाइम हाई बनाता है. ऐसे में 5 दिन करेक्शन या 7 दिन साइडवाइज नहीं रह सकता? अभी माहौल छुट्टियों का है. अगले हफ्ते 3 दिन लॉन्ग वीकेंड हैं. बड़े-बड़े लोग छुट्टियां मानने चले गए. कुछ मिलाकर अगला हफ्ते तक मार्केट में उतार-चढ़ाव रह सकता है. इसलिए यह टाइम वाइज करेक्शन हफते- दो हफ्ते का हो सकता है. नए साल में नई शुरुआत करेंगे. अगर उससे पहले टाइम वाइज करेक्शन खत्म हो जाए, तो यह बहुत अच्छी बात होगी.
ट्रेडर्स क्या करें?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अनिल सिंघवी का कहना है कि ट्रेडर्स को पोजीशन हल्की रखनी है. उछल-कूद में पैसा नहीं बनेगा. मंथली एक्सपायरी तक आपको सावधानी रखनी है. लेकिन इस सावधानी में पहले सपोर्ट लेवल पर नहीं अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करनी है. वहीं, ऊपरी स्तरों पर अच्छा लेवल मिलता है तो पोजीशन हल्की यानी थोड़ा प्रॉफिट बुक भी करते रहे.
निवेशक कहां लगाएं पैसा
मार्केट गुरु ने कहा कि इस बाजार में निवेशक IT और केमिकल शेयरों में पैसा लगाएं. दूसरा हाई बीटा मिडकैप खरीदना है. इसके अलावा बैंक्स को खरीदना है.
09:04 AM IST