Market Class: क्या होता है 'पंप एंड डंप स्कैम', जानिए किस तरह इसमें फंसते हैं आम लोग, फायदा कमाने के चक्कर में हो जाता है भारी नुकसान
पिछले कुछ सालों में वित्तीय फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शेयर बाजार (Stock Market) में बुल रन देखने को मिल रहा है और कई ठग इसे भी पैसा कमाने का मौका बना चुके हैं. फ्रॉड का सबसे आम तरीका है पंप एंड डंप (Youtube Pump And Dump Scam).
पिछले कुछ सालों में वित्तीय फ्रॉड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शेयर बाजार (Stock Market) में बुल रन देखने को मिल रहा है और कई ठग इसे भी पैसा कमाने का मौका बना चुके हैं. फ्रॉड का सबसे आम तरीका है पंप एंड डंप (Youtube Pump And Dump Scam). इसके तहत यूट्यूब, वाट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिए ये ठग कुछ खास शेयरों को खरीदने की सलाह देते हैं. हालांकि, सेबी की ऐसे लोगों पर पैनी नजर है और उसकी तरफ से ऐसे ठगों पर कार्रवाई भी की जाती है. तो आइए समझते हैं क्या होता है पंप एंड डंप स्कैम और कैसे करता है काम.
क्या होता है पंप एंड डंप स्कैम?
इस टेक्नीक का इस्तेमाल शेयरों के भाव को चढ़ाने में किया जाता है. इसके तहत यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया की मदद से लोगों तक ये बात पहुंचाई जाती है कि कोई खास स्टॉक बहुत शानदार रिटर्न दे रहा है. इसके लिए कई बार ये स्कैमस्टर बड़े यूट्यूबर्स या इनफ्लुएंशर्स को भी अपने झांसे में ले लेते हैं. कई बार फर्जी खबरें लोगों तक पहुंचाई जाती हैं. नतीजा ये होता है कि लोग तेजी से किसी खास शेयर को खरीदने लगते हैं. डिमांड बढ़ना शुरू हो जाती है और शेयर का भाव तेजी से ऊपर जाने लगता है.
जिन लोगों ने झांसे में आकर किसी शेयर में पैसे लगाए होते हैं, उन्हें लगता है कि जो उन्हें बताया गया वह सही था, जिसकी वजह से दाम बढ़ रहे हैं. उनमें से कई लोग तो अपने और भी पैसे शेयरों में डाल देते हैं. नतीजा ये होता है कि शेयरों की कीमत तेजी से ऊपर जाती है. शेयरों की कीमत पंप करवाने के बाद ये ठग एक दिन अचानक से अपने सारे शेयर ऊंची कीमत पर डंप कर देते हैं यानी बेच देते हैं और तगड़ा मुनाफा लेकर निकल जाते हैं. इसमें रिटेल निवेशक फंस जाते हैं. अक्सर ऐसा काम पेनी स्टॉक्स के साथ किया जाता है, क्योंकि उन्हें ऑपरेट करना आसान होता है.
सेबी कर रहा कार्रवाई
TRENDING NOW
अरशद वारसी वाला केस भी पंप एंड डंप का था, जिसमें यूट्यूब का इस्तेमाल करते हुए कुछ शेयरों के दामों को गलत तरीके से बढ़ाया गया था. हाल ही में सेबी ने 20 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स वाले पॉपुलर इंफ्लूएंसर रविंद्र बालू भारती पर बड़ी कार्रवाई की है. यूट्यूब पर स्टॉक टिप्स देने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जा रही है, ताकि आम लोगों यानी रिटेल निवेशकों को नुकसान से बचाया जा सके.
04:46 PM IST