मालामाल वीकली: IT सर्विस सेक्टर से जुड़े इस शेयर में करें निवेश, मिलेगा दमदार रिटर्न
शेयर मार्केट से पैसा कमाना है, लेकिन कहां निवेश करें ये उलझन है? तो सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर आपको सही सलाह मिल सकती है. यहां हर रडार पर शेयर की तुलना होती है. पूरी रिसर्च के बाद आपको उसमें निवेश की सलाह दी जाती है. क्योंकि, ज़ी बिज़नेस का मकसद है बस पैसा बनना चाहिए आपका.
आने वाले समय में इस स्टॉक में निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है.
आने वाले समय में इस स्टॉक में निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है.
शेयर मार्केट से पैसा कमाना है, लेकिन कहां निवेश करें ये उलझन है? तो सिर्फ ज़ी बिज़नेस पर आपको सही सलाह मिल सकती है. यहां हर रडार पर शेयर की तुलना होती है. पूरी रिसर्च के बाद आपको उसमें निवेश की सलाह दी जाती है. क्योंकि, ज़ी बिज़नेस का मकसद है बस पैसा बनना चाहिए आपका. ज़ी बिज़नेस पर रोजाना एक ऐसे MNC शेयर को चुना जाता है, जो फंडामेंटल्स में तो मजबूत है ही. साथ ही उसमें निवेश पर भी दमदार रिटर्न मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने आज भी ऐसा ही एक स्टॉक निकाल है.
स्टॉक का नाम है Mphasis. एम्फेसिस आईटी सर्विस सेक्टर से जुड़ी एक कंपनी है. कंपनी का क्लाइंट पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. HP और DXC टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियां इसकी ग्राहक हैं. कंपनी की 80 फीसदी आय सिर्फ अमेरिकी बाजार से है. कंपनी का असल कारोबार एप्लीकेशन सपोर्ट डेवलपमेंट और बिजनेस प्रोसेसिंग में है.
क्यों आएगी तेजी?
आने वाले समय में इस स्टॉक में निवेश करने पर आपको बेहतरीन रिटर्न मिल सकता है. क्योंकि, कंपनी के प्रोमोटर पर ध्यान देना होगा. कंपनी का प्रोमोटर दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट इक्विटी निवेशक ब्लैकस्टोन है. ब्लैकस्टोन के पोर्टफोलियो में 100 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं, जो हेज फंड में हैं, इंश्योरेंस में है और BFSI वर्टिकल्स में है. फिलहाल, Mphasis इन 100 कंपनियों में से 10 के साथ कारोबार कर रही है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में डील काफी स्ट्रॉन्ग होंगी. ब्लैकस्टोन के 100 कंपनियों के पोर्टफोलियो में Mphasis ही कारोबार करती नजर आएगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
मैनेजमेंट का गाइडेंस पर भरोसा
Mphasis के मैनेजमेंट का गाइडेंस को लेकर भरोसा बरकरार है. BFSI वर्टिकल में इंडस्ट्री से ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है. EBIT मार्जिन को लेकर प्रोमोटर, कंपनी का पॉजिटिव है. 15.50-17 फीसदी का एबिट मार्जिन रहने का अनुमान है. कंपनी के आंकड़ों में भी यह नजर आएगा. कंपनी की आय में पिछले पांच साल में 25 फीसदी CAGR की बढ़त देखने को मिली है. वहीं, मुनाफे में भी 28 फीसदी CAGR की बढ़त देखने को मिली है.
IT सर्विस सेक्टर वाले इस मजबूत MNC शेयर में निवेश से मिलेगा दमदार रिटर्न, अनिल सिंघवी को इन वजहों से है पसंद#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/c1ekHMDVgP
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 14, 2020
क्यों खरीदना चाहिए शेयर?
- पिछले चार वित्तीय वर्ष में कंपनी के मुनाफे का ट्रेंड बहुत बढ़िया रहा है. आने वाले समय में भी मुनाफा बढ़ने का ही अनुमान है.
- कंपनी के वैल्युऐसन काफी अच्छे हैं. आईटी सेक्टर में कंपनी का शेयर सबसे सस्ता है.
- सिर्फ 15 PE के मल्टीपल पर शेयर मिल रहा है.
- 3 फीसदी की डिविडेंड यील्ड है और जो डिविडेंड पेआउट है वो भी काफी अच्छा है.
- करीब 46 फीसदी का डिविडेंड पेआउट है. बैलेंसशीट काफी स्टॉन्ग है.
- आईटी कंपनी ने 1410 करोड़ के इन्वेस्टमेंट किए हैं. 640 करोड़ का कैश कंपनी के पास है.
- कैश का इस्तेमाल शेयरहोल्डर्स को बोनस या बायबैक के तौर पर भी रिवॉर्ड कर सकते हैं.
- कंपनी का रिटर्न रेश्यो का काफी बेहतरीन है.
- करीब 24 फीसदी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड है.
- 16 फीसदी का रिटर्न ऑन इक्विटी नजर आ रहा है.
- ग्रोथ और बेहतर वैल्युएशंस से रीरेटिंग की संभावना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अनिल सिंघवी को क्यों पसं है Mphasis?
- आईटी सेक्टर में सबसे सस्ता MNC शेयर है.
- कंपनी के पास बहुत पैसा है, बैलेंसशीट में काफी नकदी है.
12:51 PM IST