Maharatna PSU से Tata Group की कंपनी को मिला ₹418 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक भागा; 6 महीने में दिया 50% रिटर्न
Tata Group Share: Maharatna PSU कंपनी NTPC से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के स्टॉक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. ऑर्डर की वैल्यु 418 करोड़ रुपये है.
Tata Power subsidiary gets order from Maharatna PSU NTPC
Tata Power subsidiary gets order from Maharatna PSU NTPC
Tata Group Share: Maharatna PSU कंपनी NTPC से बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के स्टॉक्स में सोमवार (18 दिसंबर) को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. यह ऑर्डर टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर सोलर सिस्टम्स (Tata Power Solar Systems) को मिला है. ऑर्डर की वैल्यु 418 करोड़ रुपये है. ऑर्डर के दम पर टाटा पावर के स्टॉक्स में कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बीते 6 महीने में टाटा पावर के शेयर में 51 फीसदी की जोरदार तेजी आई है.
टाटा पावर सोलर को मिला ऑर्डर
इस ऑर्डर के अंतर्गत महारत्न PSU कंपनी NTPC को टाटा पावर सोलर सिस्टम्स DCR Solar PV Module की सप्लाई करेगी. कंपनी ने बताया में बताया कि टाटा पावर सोलर NTPC के राजस्थान (Nokh) प्रोजेक्ट के लिए 152 MWp सोलर पीवी मॉड्यूल्स की सप्लाई करेगी. NTPC जैसलमेर (राजस्थान) के पोखरण स्थित नोख में 735 MW (3x245 MW) का सोलर पार्क डेवलप कर रही है.
Tata Power: 6 महीने में 51% रिटर्न
टाटा पावर के स्टॉक में बीते 6 महीने में जोरदार उछाल देखने को मिला है. निवेशकों को इस शेयर में 6 महीने में अब तक करीब 51 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. इस साल अब तक का रिटर्न करीब 60 फीसदी है. वहीं, अगर शेयर का 5 साल का रिटर्न देखें तो यह 340 फीसदी से ज्यादा है. टाटा पावर लार्ज कैप शेयर है और यह BSE 100 में शामिल है. 18 दिसंबर 2023 को कंपनी का मार्केट कैप 1.08 लाख करोड़ रुपये है.
TRENDING NOW
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:40 PM IST