BIG News: टल सकता है LIC IPO, इस वजह से इश्यू के लॉन्चिंग में हो सकती है देरी, सरकार कर रही है समीक्षा
LIC IPO Latest update: देश का सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार अभी लंबा हो सकता है. दरअसल, रूस-यूक्रेन संकट के चलते IPO लॉन्च करने में देरी हो सकती है.
LIC IPO Latest update: LIC IPO को लेकर बड़ी खबर आ रही है. देश का सबसे बड़े आईपीओ का इंतजार अभी लंबा हो सकता है. दरअसल, रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) संकट के चलते IPO लॉन्च करने में देरी हो सकती है. सूत्रों की मानें तो मौजूदा हालातों को देखते हुए इस वित्त वर्ष में इसे लॉन्च करना संभव नहीं होगा. मतलब मार्च के अंत तक IPO नहीं आएगा. हालांकि, सरकार आखिरी फैसला लेने से पहले सभी स्थितियों की समीक्षा कर रही है. सूत्रों की मानें तो सरकार रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ती लड़ाई के चलते आईपीओ की टाइमिंग को लेकर चर्चा कर रही है.
LIC के IPO पर यूक्रेन संकट का असर संभव
केंद्र सरकार LIC IPO की टाइमिंग का रिव्यू कर रही है. रूस-यूक्रेन के बढ़ते संकट के चलते वित्त मंत्रालय इसकी समीक्षा कर रहा है. सारी स्थितियों को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाएगा. हालांकि, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इशारा दिया था कि तय स्थितियों के हिसाब से ही आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन, अगर ग्लोबल स्तर पर चल रही टेंशन मजबूर करती हैं, तो इसका रिव्यू किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो सरकार स्थितियों को देखते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग कर सकती है. इससे अंदाजा लगाया गया है कि IPO की लॉन्च डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है.
5% हिस्सा बेचेगी सरकार, पॉलिसीहोल्डर्स को मिलेगा फायदा
LIC IPO में सरकार अपनी 5% हिस्सेदारी बेचेगी. पॉलिसीहोल्डर को रिजर्व कोटे का फायदा मिलेगा. पॉलिसी एक हो या दो ग्राहक IPO में हिस्सेदारी ले सकते हैं. हर पॉलिसीधारक 2 लाख रुपए तक IPO में लगा सकता है. ‘एलिजिबल पॉलिसी’ वाले लोग ही IPO में पैसा लगा सकते हैं. एन्युटी और पॉलिसीहोल्डर के नॉमिनी IPO में हिस्सेदारी नहीं ले सकेंगे. पॉलिसी होल्डर्स को कितनी छूट मिलेगी ये अभी तय नहीं है. लेकिन, माना जा रहा है कि उन्हें 5-10% का डिस्काउंट मिल सकता है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बढ़ रहा है LIC IPO का क्रेज
LIC IPO का क्रेज देखने को मिल रहा है. ये इससे पता चलता है कि पिछले 3 महीने में रिकॉर्ड डीमैट अकाउंट खुले हैं. CDSL की तरफ से खोले जाने वाले डीमैट अकाउंट की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विस लिमिटेड ने अबतक 6 करोड़ (60 मिलियन) एक्टिव डीमैट अकाउंट खुलवाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. LIC IPO के ऐलान के बाद काफी ज्यादा डीमैट अकाउंट खुले हैं. आंकड़ों की बात करें तो नवंबर से लेकर फरवरी यानी 3 महीनो में डीमैट अकाउंट खुलवाने की संख्या में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है.
02:21 PM IST