हरे निशान के साथ हुई बाजार की शुरुआत, निफ्टी 12,000 के पार, सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंकों की बढ़त के साथ 40,933.79 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (NIfty 50) ने 28 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,084.15 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की.
हरे निशान पर बाजार की शुरुआत हुई.
हरे निशान पर बाजार की शुरुआत हुई.
latest stock market news: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंकों की बढ़त के साथ 40,933.79 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी (NIfty 50) ने 28 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,084.15 अंकों पर कारोबार की शुरुआत की. शुरुआती कारोबार के दौरान पंजाब नेशनल बैंक (PNB), IDFC फर्स्ट बैंक और भारती एय़रटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा यस बैंक, टाटा मोटर्स और ONGC के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कोराबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. सोमवार को BSE हेल्थकेयर और BSE ऑटो के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. शुरुआती कारोबार के दौरान यह सभी शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा BSE मेटल, BSE टेक, IT, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, BSE FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में खरीदारी रही. आज यह सभी शेयर्स हरे निशार पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए.
बैंक निफ्टी में रही मामूली तेजी
कारोबार के पहले दिन बैंक निफ्टी में 62.20 अंकों की मामूली तेजी देखने को मिली. इस बढ़त के बाद बैंक निफ्टी 32008.30 अंकों पर कामकाज कर रहा था.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में रही तेजी
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप के शेयर्स भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. BSE स्मॉलकैप 23.04 अंकों की बढ़त के साथ 13583.61 अंकों पर नजर आया. वहीं, BSE मिडकैप 13.74 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 15098.60 अंकों पर कारोबार कर रहा है. CNX मिडकैप आज 10.60 अंकों की तेजी के साथ 17232.80 अंकों पर बना हुआ है.
TRENDING NOW
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. भारती एयरटेल, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और HUL के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, ONGC, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और पॉवर ग्रिड कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली हावी है.
10:07 AM IST