किन शेयरों में आपको लगाना चाहिए दांव, कैसे हैं इन स्टॉक्स के लिए संकेत, यहां जानिए
आरबीआई पॉलिसी पर फोकस है. बैंक ऑफ अमेरिका मान रहा है कि पॉलिसी में 0.35 फीसदी की कटौती हो सकती है. वहीं, अक्टूबर तक 0.50 फीसदी कटौती का अनुमान है.
जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस से रिपोर्ट पेश की है. (फोटो: PTI)
जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस से रिपोर्ट पेश की है. (फोटो: PTI)
आरबीआई पॉलिसी पर फोकस है. बैंक ऑफ अमेरिका मान रहा है कि पॉलिसी में 0.35 फीसदी की कटौती हो सकती है. वहीं, अक्टूबर तक 0.50 फीसदी कटौती का अनुमान है. इस बीच ब्रोकरेट हाउसेस ने कई स्टॉक्स को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज रिपोर्ट के हिसाब से जानिए आपको इन शेयरों में निवेश करना चाहिए या नहीं. साथ ही किस स्टॉक से दूर रहने की जरूरत है. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस से रिपोर्ट पेश की है. इन रिपोर्ट्स में कई शेयरों के लिए पॉजिटिव तो कुछ के लिए निगेटिव संकेत मिलते दिख रहे हैं.
DHFL
CLSA ने DHFL डिफॉल्ट पर रिपोर्ट जारी की है. फर्म का मानना है कि डिफॉल्ट का असर पूरे फाइनेंशियल सिस्टम पर पड़ सकता है. आरबीआई को दखल देने की जरूरत. इंश्योरेंस, बैंक, म्यूचुअल फंड में 50000 करोड़ का एक्सपोजर है.
Tata Motors
टाटा मोटर्स पर CLSA की इंट्रस्टिंग रिपोर्ट आई है. इतनी गिरावट के बावजदू शेयर को महंगा दिख रहा है. फर्म का मानना है कि जर्मन पीयर्स के मुकाबले स्टॉक अब भी काफी महंगा है. SELL की रेटिंग दी गई, लक्ष्य भी 150 रुपए रखा है.
#BrokerageReport | टाटा मोटर्स , आयशर मोटर्स समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट?@AshishZBiz @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/jMyDjQyRJb
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 6, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
GAIL
CLSA ने गेल को लेकर रिपोर्ट जारी की है. स्टॉक के लिए निगेटिव रिपोर्ट है. रेटिंग को Buy से घटाकर अंडरपरफॉर्म कर दिया गया है. लक्ष्य में भी कटौती करते हुए 420 से घटाकर 365 रुपए किया गया है. फर्म का मानना है कि दामों में बढ़ोतरी हुई है वो अनुमान से कम है.
ICICI Pru
मॉर्गन स्टेनली ने ICICI प्रूडेंशियल पर रिपोर्ट जारी की है. ओवरवेट की रेटिंग दी है. लक्ष्य 450 रुपए दिया है. ये मान रहे हैं कि APE एवरेज प्रीमियम इक्विवेलेंट में ग्रोथ ठीक-ठाक है. स्टॉक अच्छा लग रहा है.
Bharat Forge
नोमुरा ने भारत फोर्ज पर रिपोर्ट जारी की है. न्यूट्रल रेटिंग रखी गई है. लक्ष्य 498 रुपए दिया गया है. ये मान रहे हैं क्लास-8 ट्रक में लगातार गिरावट आई ये डिस्काउंटेड है. रीरेटिंग की गुंजाइश नहीं है.
Apollo Hospital
नोमुरा ने अपोलो हॉस्पिटल पर पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. Buy की रेटिंग जारी की है. साथ ही लक्ष्य 1693 रुपए दिया है. फर्म का मानना है कि मार्जिन में सुधार, कंपनी कैपेक्स में कटौती कर रही है उसका भी फायदा दिखेगा. साथ ही प्रोमोटर्स ने गिरवी रखे शेयर छुड़ाए हैं, वो भी स्टॉक के लिए काफी पॉजिटिव है.
Eicher Motors
CLSA ने आयशर मोटर्स पर रिपोर्ट जारी की है. CLSA का मानना है कि कंपनी छोटे शहरों में अपना नेटवर्क अच्छे से बढ़ा रही है. आउटपरफॉर्म रेटिंग दी गई है. लक्ष्य 22500 रुपए रखा है.
Adani Ports
CLSA ने अदानी पोर्ट्स पर पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. लक्ष्य को 475 से बढ़ाकर 510 रुपए किया गया है. CLSA का मानना है कि कंपनी के बायबैक के बाद ROE बढ़ेगा और अर्निंग्स क्वालिटी में भी सुधार का अनुमान है.
Dr. Reddy's
CLSA ने डॉ. रेड्डीज पर रिपोर्ट जारी की है. Buy की रेटिंग दी गई है. लक्ष्य 3300 रुपए रखा है. CLSA का मानना है कि कंपनी के पास फ्री कैश फ्लो काफी बेहतर है. खर्चों में कटौती से भी कंपनी को फायदा होगा.
10:36 AM IST