कमाई का माौका! तार, केबल बनाने वाली कंपनी जल्द लाने वाली है आईपीओ, Sebi के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट्स
Upcoming IPO: आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रोमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स 1.72 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
कंपनी के पास इलेक्ट्रिशियन का सबसे बड़ा नेटवर्क. (Image- Freepik)
कंपनी के पास इलेक्ट्रिशियन का सबसे बड़ा नेटवर्क. (Image- Freepik)
RR Kabel IPO: टीपीजी कैपिटल (TPG Capital) समर्थित तार केबल मैन्युफैक्चरर आरआर काबेल ( RR Kabel IPO) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल किए हैं.
225 करोड़ रुपये तक फ्रेश इश्यू होंगे जारी
ड्राफ्ट रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ के तहत 225 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और प्रोमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स 1.72 करोड़ से ज्यादा इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाएंगे.
ये भी पढ़ें- ETF: निवेशकों को पसंद आ रहा है सिल्वर ईटीएफ, एसेट बेस ₹1800 करोड़ के पार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओएफएस (OFS) में शेयर बेचने वालों में महेंद्रकुमार रामेश्वरलाल काबरा, हेमंत महेंद्रकुमार काबरा, सुमीत महेंद्रकुमार काबरा, काबेल बिल्डकॉन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड और राम रतन वायर्स लिमिटेड हैं. इनके अलावा अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म टीपीजी कैपिटल भी ओएफएस के अंतर्गत कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेगी. आरआर काबेल में टीपीजी कैपिटल की 21% हिस्सेदारी है.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
कंपनी नए शेयरों से जुटाई गई 170 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग बैंकों और वित्तीय संस्थानों के कर्ज को आंशिक या पूरी तरह कर्ज चुकाने में करेगी,
ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी के शेयर में लगाया है पैसा? सरकार बेचने के लिए जल्द मंगाएगी बोली
आरआर ग्लोबल ग्रुप की इकाई आरआर काबेल (RR Kabel) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 214 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,386 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया. बीते वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों के लिए कंपनी ने 125 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट और 4,083 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया.
कंपनी के पास इलेक्ट्रीशियन का सबसे बड़ा नेटवर्क
कंपनी भारतीय कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में एक अग्रणी कंपनी है जिसमें तार और केबल और फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स शामिल हैं. FY 22 तक कंपनी के पास इलेक्ट्रीशियन का सबसे बड़ा नेटवर्क भी है, जिसमें पूरे भारत में 1,47,810 इलेक्ट्रीशियन शामिल हैं.
आरआर काबेल (RR Kabel) भारत में अपने अन्य कंपनियों के बीच सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल कंपनी भी है, जो FY2020 और FY22 के बीच 33% की सीएजीआर से बढ़ रही है. FY22 में मार्केट वैल्यू में फर्म की बाजार हिस्सेदारी लगभग 8% थी. FY15 में यह 5%था.
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग में मिला कमाल का बिजनेस आइडिया, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख
इश्यू के लीड मैनेजर
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(पीटीआई इनपुट के साथ)
05:59 PM IST