ETF: निवेशकों को पसंद आ रहा है सिल्वर ईटीएफ, एसेट बेस ₹1800 करोड़ के पार
Silver ETF: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने करीब डेढ़ साल पहले सिल्वर ईटीएफ (Silver ETFs) की शुरुआत की थी.
इंडस्ट्रियल डिमांड की वजह से निवेशक पिछले एक साल से Silver ETF में निवेश कर रहे हैं. (Image- Freepik)
इंडस्ट्रियल डिमांड की वजह से निवेशक पिछले एक साल से Silver ETF में निवेश कर रहे हैं. (Image- Freepik)
Silver ETF: सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) निवेशकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं और मार्च, 2023 तक इनका एसेट बेस बढ़कर करीब 1,800 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) ने करीब डेढ़ साल पहले सिल्वर ईटीएफ (Silver ETFs) की शुरुआत की थी.
निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (Nippon Life India Asset Management Ltd) के प्रमुख (ETF) हेमेन भाटिया ने कहा कि सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) को गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) की तरह ही निवेशकों का समर्थन मिल रहा है, क्योंकि इसके जरिये प्योरिटी का भरोसा मिलता है और भौतिक भंडारण का कोई झंझट नहीं है. उन्होंने कहा कि इन्हें खरीदना बेचना भी आसान है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए गुड न्यूज! 75% सब्सिडी पर लें सोलर पंप, फटाफट करें अप्लाई
इन सिल्वर ईटीएफ में निवेश बढ़ा
TRENDING NOW
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (Amfi) के आंकड़ों के अनुसार, इंडस्ट्री में 7 सिल्वर ईटीएफ हैं- निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ, आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ, एचडीएफसी सिल्वर ईटीएफ, एक्सिस सिल्वर ईटीएफ, कोटक सिल्वर ईटीएफ और डीएसपी सिल्वर ईटीएफ.
ये सभी फंड 2022 में शुरू किए गए थे और इनका ज्वाइंट एसेट बेस मार्च, 2023 तक 1,792 करोड़ रुपये था. इनके अलावा यूटीआई सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (UTI Silver Exchange Traded Fund) को इस साल अप्रैल में शुरू किया गया था.
ये भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी के शेयर में लगाया है पैसा? सरकार बेचने के लिए जल्द मंगाएगी बोली
निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ (Nippon India Silver ETF) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ (ICICI Prudential Silver ETF) का कुल एसेट बेस में 80% योगदान है. मार्च 2022 तक केवल 3 सिल्वर ईटीएफ थे- निप्पॉन इंडिया सिल्वर ईटीएफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल सिल्वर ईटीएफ, और आदित्य बिड़ला सन लाइफ सिल्वर ईटीएफ - जिनका एसेट बेस 777 करोड़ रुपये था.
इंडस्ट्रियल मांग में बढ़ोतरी
मॉर्निंगस्टार इंडिया के निदेशक-प्रबंधक-अनुसंधान कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा कि इंडस्ट्री उपयोग के लिए बढ़ती मांग के कारण निवेशक पिछले एक साल से सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) में निवेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग में मिला कमाल का बिजनेस आइडिया, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:34 PM IST