Upcoming IPO: जल्द आने वाले हैं इन 2 कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड
(डिसक्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर लें. इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी दी गई है. ज़ी बिज़नेस किसी भी शेयर या आईपीओ में सीधे निवेश की सलाह नहीं देता)
Upcoming IPO: शेयर बाजार में ट्रेंड को देखते हुए कई कंपनियां अपने फ्रेश इश्यू लेकर आ रही हैं. हाल ही में कई कंपनियां अपने आईपीओ (IPO) लेकर आई थीं और कई कंपनियों के आईपीओ खुले हुए हैं, जिनकी क्लोजिंग डेट 29 सितंबर यानी आज है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं. आने वाले दिनों 2 और कंपनियां अपना फ्रेश इश्यू लेकर आने वाली हैं. बता दें कि कोई भी कंपनी शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने के लिए आईपीओ लेकर आती है और अपने शेयरों को निवेशकों को खरीदने के लिए उपलब्ध कराती है. ऐसा करके कोई भी कंपनी पूंजी जुटाती है, जिसका इस्तेमाल वो कर्ज चुकाने या व्यापार के एक्सपेंशन के लिए कर सकती है.
Vedant Asset Ltd IPO
ये कंपनी फाइनेंशियल लोन दिलाने का काम करती है. इस कंपनी का आईपीओ कल यानी कि 30 सितंबर से खुल रहा है और 4 अक्टूबर इसकी क्लोजिंग डेट बताई गई है. बता दें इस आईपीओ के तहत कंपनी ने ऑफर प्राइस 40 रुपए का रखा है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 3 करोड़ रुपए जुटाने वाली है.
Electronics Mart India IPO
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपए के बीच तय किया गया है. कंपनी अपने आईपीओ से 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुलेगा और यहां निवेशक 7 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं.
TRENDING NOW
आईपीओ को लाने की मकसद कैपिटल एक्सपेंडिचर, सपोर्ट इन्क्रिमेंटल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स और कर्ज चुकाने जैसे काम शामिल हैं. आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड्स को सामान्य कॉरपोरेट टारगेट को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा. आईपीओ के साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी 15 फीसदी हिस्सा नॉन इन्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.
इस साल आएंगे कितने IPO?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल शेयर बाजार (Share Market) में 53 आईपीओ बाजार में उतरने वाले हैं. जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे.
(डिसक्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर लें. इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी दी गई है. ज़ी बिज़नेस किसी भी शेयर या आईपीओ में सीधे निवेश की सलाह नहीं देता)
08:32 AM IST