KFin Technologies IPO आज से खुला, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानिए कि क्या करें
Anil Singhvi on KFin Technologies IPO: आज से यह आईपीओ खुल गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश करें. कंपनी के प्रमोटर नए और मजबूत हैं. अपने सेंगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है.
Anil Singhvi on KFin Technologies IPO: आज से यह आईपीओ खुल गया है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश करें. कंपनी के प्रमोटर नए और मजबूत हैं. अपने सेंगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इस आईपीओ में लंबी अवधि के लिए निवेश करें. कंपनी के प्रमोटर नए और मजबूत हैं. अपने सेंगमेंट में कंपनी मार्केट लीडर है. कंपनी का ग्रोथ आउटलुक अच्छा है और फाइनेंशियल मजबूत है. निगेटिव की बात करें तो Karvy Group के कारण लाएबिलिटी ज्यादा है. यह कंपनी का पुराना प्रमोटर है.
KFin Technologies IPO का इश्यू प्राइस
इसकी लिस्टिंग 29 दिसंबर को होगी. इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 347-366 रुपए रखा गया है. यह आईपीओ 1500 करोड़ का है. कंपनी एंकर निवेशकों से पहले ही 675 करोड़ का फंड इकट्ठा कर चुकी है. 40 शेयरों का एक लॉट रखा गया है. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा. इसकी वैल्यु 14640 रुपए होगी. वे अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं. इसकी वैल्यु 190320 रुपए होगी. HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल को कम से कम 14 लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 204960 रुपए होगी. वे अधिकतम 69 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 1010160 रुपए होगी.
📌#IPOAlert
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 19, 2022
आज खुलेगा KFin टेक्नोलॉजीज का IPO, प्राइस बैंड ₹347-366/शेयर
KFin टेक्नोलॉजीज में क्या है खास?
शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या करें?
इश्यू को सब्सक्राइब करें या छोड़ दें?#kfintechnologies IPO पर @AnilSinghvi_ की राय
📺👉https://t.co/KkW7c5ekzZ pic.twitter.com/69jYN9Vsad
म्यूचुअल फंड्स को सर्विस देती है यह कंपनी
एंजल वन की रिपोर्ट के मुताबिक, KFin Technologies की स्थापना साल 2017 में की गई. यह टेक्नोलॉजी आधारित फाइनेंशियल सर्विसेज प्लैटफॉर्म है. यह कंपनी असेट मैनेजर्स और कॉर्पोरेट इश्यूअर्स को सर्विस देती है. इसके अलावा म्यूचुअल फंड्स को कई तरह की सर्विसेज, मसलन ट्रांजैक्शन और प्रोसेसिंग से संबंधित सॉल्यूशन उपलब्ध करवाया जाता है. यह भारत की सबसे बड़ी इश्यूअर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है.
सबसे बड़ी इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
30 सितंबर 2022 के आधार पर इस साल की यह सबसे बड़ी इन्वेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो म्यूचुअल फंड्स को सर्विस दी है. कंपनी ने 301 फंड्स और 192 असेट मैनेजर्स को सर्विसेज उपलब्ध करवाई है. यह भारत की एकमात्र कंपनी है जो असेट मैनेजर्स, म्यूचुअल फंड्स, AIF (Alternative Investment Funds), वेल्थ मैनेजर्स और पेंशन एंड कॉर्पोरेट इश्यूअर को सर्विसेज उपलब्ध करवाती है.
09:39 AM IST