TVS Supply Chain IPO में निवेश से पहले जानिए आपके काम की 5 बातें, जानिए किसे मिलेगा मौका और किसे नहीं
TVS Supply Chain IPO: टीवीएस ग्रुप की कंपनी का आईपीओ करीब 30 सालों बाद आ रहा है. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूश का बिजनेस 26 देशों में फैला हुआ है. फॉर्च्यून-500 की 74 कंपनियां इसके कस्टमर हैं.
TVS Supply Chain IPO: टीवीएस सप्लाई चेन का आईपीओ 10 अगस्त यानी गुरुवार से खुल रहा है. 14 अगस्त यानी सोमवार को यह आईपीओ बंद होगा. इस आईपीओ का साइज 880 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 600 करोड़ रुपए का होगा. इश्यू प्राइस 187-197 रुपए का रखा गया है. 76 शेयरों का एक लॉट होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट यानी 14972 रुपए का निवेश करना होगा. मैक्सिमम 194636 रुपए यानी 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है. HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स को कम से कम 209608 रुपए लगाने होंगे.
30 सालों बाद TVS Group का आ रहा आईपीओ
कंपनी का नाम TVS Supply Chain Solutions Limited है. यह टीवीएस ग्रुप की कंपनी है. TVS Group करीब 30 साल बाद कोई आईपीओ लेकर आ रहा है. टीवीएस ग्रुप के बारे में हर कोई जानता ही है. टीवीएस की बाइक यही कंपनी बनाती है. टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशन की स्थापना 2004 में की गई थी. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है. पिछले 16 सालों में कंपनी ने कई एक्वीजिशन किए है. यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में इसने 20 से अधिक एक्वीजिशन किए हैं.
कल खुलेगा TVS Supply Chain Solutions IPO
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 9, 2023
कंपनी का क्या है फ्यूचर प्लान, कैसा है बिजनेस मॉडल?
आगे के लिए क्या है ग्रोथ आउटलुक?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
देखें मैनेजमेंट से पूरी बातचीत- https://t.co/taMxwlY0nx@AnilSinghvi_ #NewsParViews #IPOAlert @TVSSCS pic.twitter.com/rzoXxE3U1c
TVS Supply Chain Solutions Fundamentals
फंडामेंटल्स की बात करें तो FY2023 में कंपनी की टोटल इनकम 10311करोड़ रुपए थी. इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन सॉल्यूशन में इसने 412 कस्टमर और नेटवर्क सॉल्यूशन में 8376 कस्टमर को सर्विस दी. इसका कस्टमर बेस अलग-अलग इंडस्ट्री में फैला हुआ है. इसके कस्टमर्स ऑटोमोटिव, कंज्यूमर , रेल एंड यूटिलिटीज, हेल्थकेयर में हैं.
TVS Supply Chain Solutions Services
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह कंपनी अपने ग्राहकों को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस देती है. 26 से अधिक देशों में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है. इसके कस्टमर लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी कंपनियां शामिल हैं.
TVS Supply Chain Solutions Promotors
इश्यू प्राइस के ऊपरी स्तर के आधार पर कंपनी का मार्केट कैप 8600 करोड़ रुपए के करीब बनता है. कंपनी का फ्रेश इश्यू 600 करोड़ रुपए का होगा. आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 46.7 फीसदी है. बाद में घटकर 43.4 फीसदी रह जाएगा. इस फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज को चुकाने में करेगी. कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि फॉर्च्यून 500 कंपनियों में 74 कंपनियां इसके कस्टमर हैं. कंपनी का ग्लोबल प्रजेंस मजबूत है. अभी कंपनी ग्रोथ फेज में है.
09:03 PM IST