Tata Technologies IPO: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा -IPO में जरूर लगाएं पैसे, स्टॉक बहुत जल्द हो सकता है दोगुना
Tata Technologies IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी के IPO को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. प्री-IPO में 67 एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 791 करोड़ जुटाए. निवेशकों को 500 के भाव पर 1.58 करोड़ शेयर जारी किए गए.
Tata Technologies IPO: निवेशकों को जिस IPO का इंतजार था वह आज से खुल जाएगा. टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज का पब्लिक इश्यू खुल रहा है. टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO 19 साल बाद आया है. कंपनी IPO के जरिए 3042.5 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. इससे पहले ग्रुप की कंपनी TCS का साल 2004 में IPO आया था. टाटा टेक के IPO पर अनिल सिंघवी ने निवेशकों को सटीक राय दी है.
Tata Technologies IPO पर अनिल सिंघवी
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर कहा कि निवेशक बहुत बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाएं. उन्होंने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के प्रोमोटर्स बेहद मजबूत औऱ अनुभवी हैं. कंपनी की दुनियाभर में क्लाइंट्स के साथ गहरे संबंध हैं. कंपनी की डिजिटल और टेक्नोलॉजी स्किल पर जबरदस्त पकड़ है.
खास बात यह है कि मजबूत कैश फ्लो वाली पूरी तरह कर्ज मुक्त कंपनी है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी शानदार है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इसके वैल्युएशंस बहुत ज्यादा आकर्षक हैं. शेयर का भाव बहुत जल्द दोगुना हो सकता है. कंपनी को लेकर कुछ निगेटिव भी हैं...पहला की एक तिहाई बिजनेस टाटा ग्रुप से आता है. ग्रुप की कुछ कंपनियां इसी तरह के कारोबार में हैं.
Tata Technologies IPO
- IPO तारीख: 22 से 24 नवंबर
- प्राइस बैंड: 475-500 रुपए/ शेयर
- इश्यू साइज: 3042.5 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 30 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 15,000 रुपए
Tata Technologies IPO: एंकर निवेशक
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
टाटा ग्रुप की कंपनी के IPO को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. प्री-IPO में 67 एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 791 करोड़ जुटाए. निवेशकों को 500 के भाव पर 1.58 करोड़ शेयर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में Fidelity Funds (5.3%), SBI Funds (5.3%), ICICI Pru Funds (5.3%), BNP Paribas (4.05%), SBI Life Insurance Co (4.05%), Nippon India Funds (4.04%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Tata Technologies IPO: खास बातें
टाटा ग्रुप का पिछला पब्लिक इश्यू साल 2004 में आया था, जोकि TCS का था. इस IPO के बाद Tata ग्रुप कंपनी का यह पहला IPO है. IPO खुलने से करीब 1 महीने पहले अक्टूबर में प्रोमोटर Tata Motors ने TPG Rise Climate SF को 401.81 रुपए/share पर 9% हिस्सेदारी बेचीं, जिसकी कुल वैल्यू 1467 करोड़ रुपए थी. यह डील 16300 करोड़ की वैल्यूएशन पर हुई.
Tata Technologies IPO: वैल्युएशन बढ़ी
Tata Technologies ने IPO के लिए प्राइस बैंड 475-500 रुपए प्रति शेयर तय किया है, जोकि नई IPO वैल्यूएशन पर है. नई वैल्यूशन अब 19200-20300 करोड़ पर आ गयी है. पिछले करीब 1 महीने में कंपनी की वैल्यूएशन में 3000-4000 करोड़ रुपए यानी 18-25% की बढ़त हुई है. बात दें कि Tata Technologies ग्लोबल OEM और TIER-1 suppliers को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सोल्युशन सर्विस देने का कारोबार करती है.
Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स के लिए खास
Tata Technologies के साथ 11000 कर्मचारी जुड़े हुए हैं. इसके साथ कुल 18 ग्लोबल डिलीवरी सेंटर मौजूद हैं. यह IPO Tata Motors शेयरधारकों के लिए ख़ास है. क्योकि OFS का 10% हिस्सा टाटा मोटर्स के एलिजिबल शेयरधारकों के लिए उपलब्ध है. एलिजिबल शेयरधारक से तात्पर्य पब्लिक इक्विटी शेयरधारक से है जो कोई व्यक्ति और HUFs हो. पब्लिक इश्यू में अधिकतम 2 लाख तक निवेश कर सकते हैं.
09:49 AM IST