Tata Technologies IPO Allotment Status: कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस? जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
Tata Technologies IPO: पब्लिक इश्यू अंतिम दिन 69.4 गुना भरा. इसे रिकॉर्ड 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले. बता दें कि IPO 22 नवंबर से खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ. कंपनी ने 3042 करोड़ रुपए जुटाने लिए IPO लॉन्च किया. IPO में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयर भी अलॉट हो चुका है.
Tata Technologies IPO Allotment Status: टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Tech IPO की लिस्टिंग 30 नवंबर को होगी. शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा. इससे पहले पब्लिक इश्यू को जबरदस्त रिस्पांस मिला. IPO अंतिम दिन 69.4 गुना भरा. इसे रिकॉर्ड 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले. बता दें कि IPO 22 नवंबर से खुलकर 24 नवंबर को बंद हुआ. कंपनी ने 3042 करोड़ रुपए जुटाने लिए IPO लॉन्च किया. IPO में बोली लगाने वाले निवेशकों को शेयर भी अलॉट हो चुका है. अगर आपने भी IPO में पैसा लगाया है तो घर बैठे ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं ....
Tata Tech IPO: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
1- BSE के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, जोकि https://www.nseindia.com/ है
2- अब bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर क्लिक करें
3- पेज पर पहुंचकर अगले पेज पर इश्यू टाइप में ‘equity’ का ऑप्शन चुनें और ड्रॉपडाउन में ‘Tata Technologies IPO’ को सलेक्ट करें.
4- पेज ओपन होते ही एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर की डीटेल भरें
5- अब 'I am not a robot' को वेरिफाई करिए. फिर सबमिट बटन को क्लिक करें.
6- इसके बाद Tata Technologies IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां देख सकते हैं कि IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं.
Tata Technologies IPO को दमदार रिस्पांस
Tata Technologies IPO निवेशकों के लिए 22 नवंबर से खुला और 24 नवंबर को बंद हो गया. टाटा ग्रुप की कंपनी का IPO अतिंम दिन 69.4 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसे 73.6 लाख एप्लीकेशन मिले. यह ऑल टाइम हाई एप्लीकेशन है. IPO में QIB के लिए रिजर्व हिस्सा 203.41 गुना भरा. गैर-संस्थागत निवेशकों यानी NII का हिस्सा 62.11 गुना भरा. रिटेल निवेशक की कैटिगरी 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ. शेयर BSE और NSE पर 5 दिसंबर को लिस्ट हो सकता है.
ऑफर प्राइस हुआ फिक्स
TRENDING NOW
टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि Tata Technologies IPO के लिए ऑफर प्राइस 500 रुपए तय किया गया है. बता दें कि इश्यू प्राइस का रेंज 475-500 रुपए प्रति शेयर का था. फेस वैल्यु 2 रुपए प्रति शेयर है. टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने IPO के तहत बुक रनिंग लीड मैनेजरों के परामर्श से ऑफर प्राइस को 500 रुपए प्रति शेयर पर अंतिम रूप दिया है.
Tata Tech IPO: एंकर निवेशक
टाटा ग्रुप की कंपनी के IPO को एंकर निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला. प्री-IPO में 67 एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 791 करोड़ जुटाए. निवेशकों को 500 के भाव पर 1.58 करोड़ शेयर जारी किए गए. एंकर निवेशकों में Fidelity Funds (5.3%), SBI Funds (5.3%), ICICI Pru Funds (5.3%), BNP Paribas (4.05%), SBI Life Insurance Co (4.05%), Nippon India Funds (4.04%) जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
05:45 PM IST