SRM Contractors IPO में लगाया था पैसा? जानें किस दिन खाते में आएंगे शेयर और कब होगी लिस्टिंग
SRM Contractors IPO Allotment Status: आईपीओ के बंद होने तक इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ये आईपीओ 28 मार्च को 86.57 गुना बढ़कर बंद हुआ. अब जिन निवेशकों ने इश्यू में पैसा लगाया है, उन्हें अलॉटमेंट का इंतजार होगा.
SRM Contractors IPO Allotment Status: कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी कंपनी SRM Contractors के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. आईपीओ के बंद होने तक इश्यू को निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ये आईपीओ 28 मार्च को 86.57 गुना बढ़कर बंद हुआ. अब जिन निवेशकों ने इश्यू में पैसा लगाया है, उन्हें अलॉटमेंट का इंतजार होगा. ऐसी उम्मीद है कि इस आईपीओ के शेयर निवेशकों के खाते में 1 अप्रैल तक अलॉट हो सकते हैं. अगर आप भी अलॉटमेंट का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो बीएसई की वेबसाइट या कंपनी के रजिस्ट्रार Bigshare Services की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. SRM Contractors टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन कामों में भी है. बता दें कि कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 130.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है.
ऐसे ऑनलाइन चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
- सबसे पहले बीएसई की वेबसाइट पर जाएं
- 'Status of Issue Application' पर क्लिक करें
- ‘Issue Type’ के तहत इक्विटी को चुनें
- ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘SRM Contractors’ को चुनें
- एप्लीकेशन नंबर या PAN दर्ज करें
- 'I am not a Robot' पर क्लिक कर सब्मिट करें
इस दिन बाजार में लिस्ट हो रहे शेयर
बता दें कि 1 अप्रैल को आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट है और 3 अप्रैल को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे. कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर Interactive Financial Services है.
SRM Contractors IPO की जानकारी
SRM Contractors पब्लिक इश्यू के जरिए 130.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए 200 से 210 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. यानी हर लॉट में निवेशकों को 70 शेयर मिलेंगे. ये इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें 62 लाख शेयर जारी होंगे. IPO अलॉटमेंट 1 अप्रैल को होगा. इसके बाद NSE और BSE पर शेयर 3 अप्रैल को लिस्ट होगा.
SRM Contractors: क्या करती है कंपनी?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SRM Contractors की शुरुआत साल 2008 में हुई, जोकि कंस्ट्रक्शन और डेवलपमेंट के कारोबार से जुड़ी हई है. टनल, रोड, रोड ब्रिज समेत स्लॉप स्टैब्लाइजेशन कामों में भी है. J&K और लद्दाख में भी हो रहे कंस्ट्रक्शन के कामों में कंपनी शामिल है. दिसंबर 2023 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी के पास 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऑर्डर रहा.
01:31 PM IST