Netweb Tech IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं? ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
Netweb Tech Share Allotment Status: शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ रैली चल रही है. इस दौरान बाजार में कई धमाकेदार लिस्टिंग भी हुई.
Netweb Tech Share Allotment Status: शेयर बाजार में इन दिनों रिकॉर्डतोड़ रैली चल रही है. इस दौरान बाजार में कई धमाकेदार लिस्टिंग भी हुई. इसी का नतीजा है कि कंपनियां लगातार IPO लॉन्च कर रही हैं. खास बात यह है कि IPO को निवेशक हाथोंहाथ ले रहे हैं. ऐसा एक पब्लिक इश्यू Netweb Tech का है, जो अंतिम दिन करीब 91 गुना भरकर बंद हुआ था. अगर आपने भी IPO में पैसा लगाया है तो शेयर अलॉटमेंट हो गया है. IPO में शेयर मिला या नहीं? घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं...
Netweb Tech share allotment Status
1- NSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nseindia.com/ पर क्लिक करें
2- अब अगले पेज पर‘equity’ का ऑप्शन होगा. इसे सेलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन में ‘Netweb Tech IPO’ को चुने.
3- पेज खुलने पर अपना एप्लीकेशन नंबर और PAN कार्ड नंबर भरें
4- 'I am not a robot' को वेरिफाई करें. फिर सबमिट बटन को क्लिक करें.
5- अब Netweb Tech IPO शेयर अलॉटमेंट का स्टेट्स खुल जाएगा. यहां से पता चलेगा कि IPO में आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं.
Netweb Technologies IPO
IPO: 17 से 19 जुलाई तक खुला रहा
प्राइस बैंड : ₹475-500/शेयर
लॉट साइज: 30 शेयर
न्यूनतम निवेश: ₹15000
सब्सक्रिप्शन: 90.55 गुना
Netweb Technologies Business
TRENDING NOW
सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Netweb Tech की शुरुआत साल 1999 में हुई थी. कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) मुहैया कराने वाली भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. Netweb Tech के 3 सुपरकंप्यूटर्स दुनिया के टॉप-500 सुपरकंप्यूटर्स में 11 बार चुने जा चुके हैं. Netweb का प्रमुख कारोबार सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:35 AM IST