IPO: मनबा फाइनेंस आईपीओ ओवर सब्सक्राइब्ड, दूसरे दिन 73.18 गुना भरा
Manba Finance IPO: एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, NBFC मनबा फाइनेंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 64,39,20,375 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
Manba Finance IPO: मनबा फाइनेंस लिमिटेड (Manba Finance) के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को बोली के दूसरे दिन मंगलवार (24 सितंबर) तक 73.18 गुना बोली मिली है. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) मनबा फाइनेंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 64,39,20,375 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
25 सितंबर को बंद होगा IPO
गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 172.23 गुना अभिदान मिला जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के हिस्से को 70.18 गुना अभिदान मिला. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूनल बायर्स (QIBs) के कोटा को 4.15 गुना अभिदान मिला. आईपीओ में 1,25,70,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ 25 सितंबर को बंद होगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 18th Installment: किसानों को कब मिलेंगे ₹2 हजार? ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस
TRENDING NOW
इश्यू से मिली राशि का उपयोग कंपनी की भविष्य की पूंजीगत जरूरतों के लिए पूंजी आधार को मजबूत करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. मनबा फाइनेंस व्हीकल लोन, पुरानी कारें, छोटे कारोबारी लोन और पर्सनल लोन के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है. यह वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर कार्यरत है.
07:01 PM IST