छोटे IPO पर बड़ा मुनाफा, बाजार में एक और कंपनी ने ली एंट्री; हर शेयर पर हुआ 25% का मुनाफा
Manba Finance IPO Listing Today: Manba Finance की शेयर बाजार में एंट्री हो गई है. कंपनी IPO लेकर आई थी, जिसकी आज लिस्टिंग हुई है. इसका शेयर 21 से 25% तक के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और इसके बाद ऊपर भी चढ़ा
Manba Finance IPO Listing Today: NBFC कंपनी Manba Finance की शेयर बाजार में एंट्री हो गई है. कंपनी IPO लेकर आई थी, जिसकी आज लिस्टिंग हुई है. इसका शेयर 21 से 25% तक के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ और इसके बाद ऊपर भी चढ़ा. Manba Finance के आईपीओ का इश्यू प्राइस 120 रुपये था. BSE पर ये 25% प्रीमियम के साथ 150 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं, NSE पर 21% प्रीमियम के साथ 145 पर लिस्ट हुआ.
Manba Finance IPO Listing के बाद क्या करें?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ के 140-150 के रेंज में लिस्टिंग होने का अनुमान लगाया था. मुनाफा सुरक्षित रखने के लिए निवेशक 130 का स्टॉपलॉस लगाकर HOLD कर सकते हैं. वहीं, लॉन्ग टर्म निवेशक 120 यानी इसके इशू प्राइस पर स्टॉपलॉस लगाकर इसे होल्ड कर सकते हैं.
Manba Finance IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
मनबा फाइनेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के तीसरे और अंतिम दिन बुधवार तक 223.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मनबा फाइनेंस के 151 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्रस्तावित 87,99,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,96,32,02,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं..
TRENDING NOW
गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड में 510.89 गुना अभिदान मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 148.55 गुना अभिदान प्राप्त हुआ. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 142.40 गुना अभिदान मिला. आईपीओ में 1,25,70,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 114-120 रुपये प्रति शेयर है.IPO से मिली राशि का उपयोग कंपनी की भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा.
मनबा फाइनेंस ऑटो लोन, पुरानी कारें, स्मॉल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करती है. यह वर्तमान में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर कार्यरत है.
10:18 AM IST