JSW Infra IPO में अप्लाई करें या नहीं? Anil Singhvi ने दी सटीक सलाह, नोट कर लें डीटेल्स
JSW Infra का कारोबार मरीन से जुड़ा हुआ, जिसमें कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सॉल्युशंस और लॉजिस्टिक सर्विसेज शामिल है. साथ ही पोर्ट कंसेशंस के तहत पोर्ट टर्मिनल्स, पोर्ट को डेवलप करने और ऑपरेट करने का का बिजनेस करती है.
)
10:46 AM IST
JSW Infra IPO: प्राइमरी मार्केट में सितंबर का महीना अब तक काफी अच्छा साबित हुआ है. दमदार लिस्टिंग और एक के बाद एक IPO खुलने से निवेशकों की चांदी रही. ऐसी एक कंपनी का IPO भी खुल गया है, जो कि JSW ग्रुप की कंपनी है. JSW Infra का IPO पहले दिन 40 फीसदी से ज्यादा भर चुका है. कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 2800 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपए फिक्स किया गया है. मार्केट गुरु भी IPO पर बुलिश हैं.
IPO पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु ने कहा कि JSW Infra IPO में ठीकठाक लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की राय है. निवेशक इसे पोर्टफोलियो में जरूर रखें. इसके वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं. लेकिन अगले 2-3 साल के लिए आउटलुक काफी मजबूत हैं.
- JSW Infra IPO: पॉजिटिव बातें
अनिल सिंघवी ने कहा कि कंपनी के दमदार प्रोमोटर्स हैं. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. JSW Infra का ग्रोथ आउटलुक मजबूत हैं. इस सेगमेंट के कारोबार में एंट्री काफी मुश्किल है.
- JSW Infra IPO: निगेटिव बातें
TRENDING NOW
)
आधा इंडिया नहीं जानता सबसे सस्ते फ्लाइट टिकट पाने के ये 10 जुगाड़, एयरलाइन क्या ट्रैवल एजेंट भी छिपाते हैं ये बात
)
SIP नहीं... lumpsum के लिए होता है सही वक्त, जान गए तरीका तो बन जाएंगे म्यूचुअल फंड के हीरो इंवेस्टर
)
Axis Bank ने करीब 100 सीनियर अधिकारियों को दिया अर्ली रिटायरमेंट! थमाई गई पिंक स्लिप, जानें क्या है मामला
)
डियर टैक्सपेयर्स- खत्म नहीं हुईं Old Tax Regime वाली छूट! New Tax Regime में भी PPF, सुकन्या, LIC रहेंगे टैक्स फ्री, जानें कैसे
)
पूरे इंडिया को रट लेने चाहिए ये 7 फॉर्मूले- कई गुना बढ़ जाएगा पैसा! बस 'सारे अंडे एक टोकरी में मत डालो'
)
आधा इंडिया नहीं जानता Home Loan के ये 5 फायदे! जरा सोचिए आखिर क्यों करोड़पति भी होम लोन लेकर खरीदते हैं मकान
)
गिरते बाजार में दीवार की तरह टिका रहा ये शेयर, अब 21% की तेजी के लिए कर रहा तैयारी, एक्सपर्ट ने बताई वजह
)
ट्रेन के इस पास से किसी भी डिब्बे में कर सकते हैं सफर? महिला पैसेंजर और TTE के बवाल से क्लियर हुआ बड़ा सवाल
उन्होंने कहा कि IPO के बाद भी 85.5% हिस्सेदारी प्रोमोटर्स के पास रहेगी. JSW Infra के कुल कारोबार में 55% हिस्सा JSW ग्रुप कंपनियों का है.
JSW Infra IPO
- 25 से 27 सितंबर तक खुला रहेगा
- प्राइस बैंड : 113-119 रुपए प्रति शेयर
- इश्यू साइज :2800 करोड़
- फ्रेश इश्यू : 2800 करोड़ रुपए
- लॉट साइज: 126 शेयर
- न्यूनतम निवेश: 14,994 रुपए
#IPOAlert
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) September 26, 2023
🎬JSW इंफ्रा का IPO - अब तक 43% भरा, कल बंद होगा इश्यू
- रिटेल कैटेगरी में करीब 1.5x भरा IPO
- प्राइस बैंड ₹113-119/शेयर
मेरी राय यहां👉https://t.co/JaYCjrjojd#jswinfra #IPOToInvest #IPO#WhatsAppChannel - https://t.co/9G8zaSvjoi pic.twitter.com/UbHQICwLNV
एंकर बुक के जरिए ₹1260 करोड़
JSW Infra ने एंकर बुक के जरिये 1260 करोड़ जुटा लिए हैं. इसमें SBI Funds 6.35%, ICICI Prudential Funds 6.36%, HDFC Mutual Fund 6.35%, Government of Singapore 6.35%, Nippon India 6.35% आदि जैसे नाम शामिल हैं.
JSW Infra का कारोबार
JSW Infra का कारोबार मरीन से जुड़ा हुआ, जिसमें कार्गो हैंडलिंग, स्टोरेज सॉल्युशंस और लॉजिस्टिक सर्विसेज शामिल है. साथ ही पोर्ट कंसेशंस के तहत पोर्ट टर्मिनल्स, पोर्ट को डेवलप करने और ऑपरेट करने का का बिजनेस करती है. यह JSW Group की कंपनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:46 AM IST