Ixigo IPO Listing: 48% के प्रीमियम पर हुई दमदार लिस्टिंग, डेब्यू के बाद भागा शेयर; अब आगे क्या करें?
Ixigo IPO Listing Today: आईपीओ के बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्टिंग भी दमदार रही है. आईपीओ 45% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर यह 135 रुपये तो NSE पर 138 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक लगातार ऊपर चढ़ रहा था.
Ixigo IPO Listing Today: ट्रैवल बुकिंग ऐप Ixigo ऐप चलाने वाली कंपनी Le Travenues Technology का IPO (Initial Public Offer) आज शेयर मार्केट में लिस्ट हो गया है. आईपीओ के बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद लिस्टिंग भी दमदार रही है. आईपीओ 45% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. कंपनी 740 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये का तय किया था. BSE पर यह 45% के प्रीमियम के साथ 135 रुपये तो NSE पर 48.50% प्रीमियम के साथ 138.10 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लिस्टिंग के बाद भी स्टॉक लगातार ऊपर चढ़ रहा था.
क्या है अनिल सिंघवी की राय
अनिल सिंघवी ने Ixigo IPO के 120-130 रुपये की रेंज में लिस्ट होने का अनुमान जताया था. उन्होंने आईपीओ में अच्छे लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी थी. उनकी सलाह है कि शॉर्ट टर्म निवेशक 110 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं और लॉन्ग टर्म निवेशक जरूर HOLD करें. साथ ही जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला है, उनको ये शेयर 100-110 की रेंज में अगर आता है तो इसमें खरीदारी की राय है.
Ixigo Subscription Details
Ixigo को तीन दिनों के आईपीओ में कुल 98.1x सब्सक्रिप्शन मिला था. रिटेल में 53.9x, QIB में 106.7x और NII में 110.2x सब्सक्रिप्शन मिला है. Le Trevanues Tech के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए थे. इशू में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिली फंडिंग में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
दरअसल, कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. पहले तो इस आईपीओ को दमदार रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इतना ही नहीं, सब्सक्रिप्शन इतना ज्यादा हुआ कि इसने Paytm, Zomato, Nykaa जैसी न्यू-एज कंपनियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसे कुल 98 गुना ज्यादा रिस्पॉन्स मिला.
10:09 AM IST