Ixigo IPO ने Nykaa, Zomato को भी पीछे छोड़ा, बनाया रिकॉर्ड, पैसे डाले हैं तो Allotment Status और Listing Date चेक कर लें
Ixigo IPO को दमदार रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इतना ही नहीं, सब्सक्रिप्शन इतना ज्यादा हुआ कि इसने Paytm, Zomato, Nykaa जैसी न्यू-एज कंपनियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसे कुल 98 गुना ज्यादा रिस्पॉन्स मिला.
Ixigo IPO: ट्रैवल बुकिंग ऐप Ixigo ऐप चलाने वाली कंपनी Le Travenues Technology का IPO (Initial Public Offer) बुधवार को बंद हो गया है, और इसके साथ ही कंपनी ने प्राइमरी मार्केट में एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना लिया. पहले तो इस आईपीओ को दमदार रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन इतना ही नहीं, सब्सक्रिप्शन इतना ज्यादा हुआ कि इसने Paytm, Zomato, Nykaa जैसी न्यू-एज कंपनियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसे कुल 98 गुना ज्यादा रिस्पॉन्स मिला. बता दें कि कंपनी 740 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी, जिसमें प्राइस बैंड 88 से 93 रुपये का तय किया था. एक बार आईपीओ के सब्सक्रिप्शन डीटेल्स पर नजर डाल लेते हैं.
Ixigo Subscription Details
Ixigo को तीन दिनों के आईपीओ में कुल 98.1x सब्सक्रिप्शन मिला है. रिटेल में 53.9x, QIB में 106.7x और NII में 110.2x सब्सक्रिप्शन मिला है. Le Trevanues Tech के आईपीओ में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए थे. इशू में 6,66,77,674 मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है. कंपनी नए शेयरों की बिक्री से मिली फंडिंग में से 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. वहीं 26 करोड़ रुपये प्रौद्योगिकी में लगाए जाएंगे.
न्यू-एज कंपनियों की तुलना में कितना रहा सब्सक्रिप्शन
Company Subscription
Ixigo 98.1x
Nykaa 81.8x
Zomato 38.3x
IndiaMART InterMESH 36.2x
PolicyBazaar 16.6x
Honasa Consumer 7.6x
Paytm 1.9x
Delhivery 1.6x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ixigo IPO के साथ एक खास बात ये भी है कि ये दूसरी ऐसी कंपनी है, जो आईपीओ के वक्त मुनाफे में है. इसके पहले जब Nykaa लिस्ट हुई थी, तब ये कंपनी भी मुनाफे में थी. वहीं, Zomato, PolicyBazzar, IndiaMART InterMESH, Honasa Consumer, Paytm, Delhivery जैसी कंपनियों ने घाटे के दौरान लिस्टिंग कराई थी.
इन कंपनियों की लिस्टिंग कैसी रही थी?
Company Listing Gain/Loss
Nykaa +77.8%
Zomato +51.3%
PolicyBazaar +22.7%
IndiaMART InterMESH +21.2%
Honasa Consumer +1.8%
Delhivery +1.7%
Paytm -9%
Ixigo IPO पर अनिल सिंघवी की क्या थी राय?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इसपर पॉजिटिव और निगेटिव बताते हुए इस IPO में अच्छे लिस्टिंग गेन के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगाने की सलाह दी थी. सब्सक्रिप्शन के रिस्पॉन्स को देखकर लगता है कि इसकी लिस्टिंग भी बढ़िया होगी.
Ixigo IPO Alottment Status कैसे चेक करें?
Step 1: BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'Status of Issue Application' पर जाएं या फिर https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर डायरेक्ट विजिट करें
Step 2: सेक्शन में ‘Issue Type’ पर विजिट करें और‘Equity’ ऑप्शन क्लिक करें
Step 3: यहां ड्रॉपडाउन मेन्यू में ‘Le Travenue’ को चुने
Step 4: अब अपना अप्लीकेशन नंबर या PAN नंबर भरें
Step 5:'I am not a Robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.
04:17 PM IST