इस महीने प्राइमरी मार्केट में रही बहार, निवेशकों ने इन IPOs को लिया हाथोंहाथ; पढ़ें पूरी डीटेल्स
IPOs in August 2023: प्राइमरी मार्केट में इस महीने कुल 7 IPO खुले, जबकि पिछले साल अगस्त में केवल 2 IPO ही खुले थे. हालांकि, साल 2021 में अगस्त में 8 पब्लिक इश्यू खुले थे.
IPOs in August 2023: निवेशकों के लिए अगस्त का महीना खास रहा. इस महीने में एक के बाद IPO खुले. इसके चलते निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए. यही वजह रही कि चुनिंदा IPO 997 गुना तक भरे. इस महीने खुले कुल पब्लिक इश्यू का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. 2023 में IPO खुलने का आंकड़ा देखें तो अगस्त का महीना सबसे आगे है. पिछले एक महीने में 7 कंपनियों ने IPO के जरिए 3960 करोड़ जुटाने के लिए बोली मंगाई, लेकिन निवेशकों ने 1.54 लाख करोड़ की बोली मिली.
अगस्त में खुले 7 कंपनियों के IPO
प्राइमरी मार्केट में इस महीने कुल 7 IPO खुले, जबकि पिछले साल अगस्त में केवल 2 IPO ही खुले थे. हालांकि, साल 2021 में अगस्त में 8 पब्लिक इश्यू खुले थे. इस साल अबतक कुल 26 IPO खुले. जिसमें सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन Aeroflex को मिला. कंपनी का इश्यू आखिरी दिन 97 गुना भरकर बंद हुआ. SBFC finance का इश्यू 74 गुना भरकर बंद हुआ था.
सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाले IPO
IPO साइज (Cr) सब्सक्रिप्शन
Aeroflex 351 34086 cr (97x)
SBFC financr Ltd 1025 75911 (74x)
Concord Biotech 1551 38600 (25x)
Pyramid 153.05 2800 (18x)
TVS Supply chain 880 2508 (2.8X)
Total 3960 1.54 लाख करोड़ (39x)
2023 vs 2022: IPO खुले
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
महीने IPO की संख्या (2023) IPO की संख्या (2022)
August 7 2
July 5 0
June 4 0
May 1 8
April 4 3
March 3 3
Feb 0 1
Jan 2 2
Total 26 19
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:19 PM IST