5 IPO की लगी थी मेगा SALE, 2.6 लाख करोड़ का लगा दाव; जानिए किसे मिला कैसा रिस्पॉन्स और कब होगी लिस्टिंग
इस हफ्ते 5 IPO की मेगा सेल लगी थी. दिसंबर के पहले हफ्ते में ये पांचों कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं. 7380 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और निवेशकों ने कुल 2.6 लाख करोड़ रुपए का दाव लगाया है.
इस हफ्ते 5 आईपीओ की मेगा सेल लगी थी. इन सभी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन बंद भी हो चुका है. 7380 करोड़ के आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और निवेशकों ने कुल 2.6 लाख करोड़ रुपए का दाव लगाया है. इनमें Tata Technologies IPO को शेयर बाजार के इतिहास में सबसे ज्यादा ऐप्लीकेशन मिला. इसे कुल 73.6 लाख ऐप्लीकेशन मिला है और इसका सब्सक्रिप्शन 69.4 गुना रहा. आइए जानते हैं कि इन पांच आईपीओ को लेकर निवशकों में कैसा उत्साह रहा और इनकी लिस्टिंग कब होने वाली है.
Tata Technologies IPO
Tata Technologies IPO कुल 3043 करोड़ रुपए का है. इसे 69.4 टाइम्स सब्सक्रिप्शन मिला है और 73.6 लाख ऐप्लीकेशन मिले हैं. इसके पहले वर्ष 2004 में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का आईपीओ आया था. इस आईपीओ को QIB यानी पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 203.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 62.11 गुना बोलियां मिली हैं. रीटेल निवेशक कैटिगरी में 16.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी.
Gandhar Oil Refinery IPO
गांधार ऑयल रिफाइनरी आईपीओ को भी निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसे 64.1 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 501 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के लिए 22.85 लाख ऐप्लीकेशन मिले हैं. इसका इश्यू प्राइस 160-169 रुपए है. इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी. इश्यू प्राइस 160-169 रुपए था.
Flair Writing Industries IPO
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ को 46.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. यह आईपीओ 593 करोड़ रुपए का है. इसे 17 लाख ऐप्लीकेशन मिले हैं. इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी. इश्यू प्राइस 288-304 रुपए रखा गया है.
IREDA IPO
एलआईसी के बाद पहली बार कोई सरकारी कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है. इस आईपीओ को भी निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसे 38.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 2151 करोड़ रुपए के इस आईपीओ के लिए 28.6 लाख ऐप्लीकेशन मिले हैं. इसकी लिस्टिंग 4 दिसंबर को होगी. इश्यू प्राइस 30-32 रुपए का था.
Fedbank Financial Services IPO
फेडबैंक फाइनेंशिलय सर्विसेज यान फेडफिना बैंक के आईपीओ को 2.2 गुना सब्सक्रिप्शन और 3.7 लाख ऐप्लीक्शन मिले हैं. यह आईपीओ 1092 करोड़ रुपए का है. फेडफिना, फेडरल बैंक की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी ने निर्गम के लिए ने 133-140 रुपए प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. इसकी लिस्टिंग 5 दिसंबर को होगी.
10:38 AM IST