IPO 2024: आज से खुला WTi Cabs का आईपीओ, कंपनी के फाउंडर से Anil Singhvi की खास बातचीत
WTi Cabs IPO: कंपनी आईपीओ से 94.68 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ में 14 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है.
WTi Cabs IPO: कार रेंटल और ट्रांसपोर्टेशन सर्विस देने वाली कंपनी WTi Cabs का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सोमवार (12 फरवरी) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी 2009 में बनी है. कंपनी आईपीओ से 94.68 करोड़ रुपये जुटाएगी. आईपीओ में 14 फरवरी तक बोली लगाई जा सकती है. WTi Cabs के फाउंडर और सीईओ अशोक वशिष्ठ से मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से खास बातचीत की.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है कि WTi Cabs के देश 130 शहरों में सर्विसेज देती है. फ्लीट में 7000 से ज्यादा गाड़ियां हैं और इसके 500 से ज्यादा ग्राहक है. देश के 12 एयरपोर्ट्स पर कंपनी के ब्रांड काउंटर्स हैं. साल 2023 में कंपनी दुबई में कामकाज शुरू कर चुकी है.
WTi Cabs IPO Details
WTi Cabs आईपीओ का प्राइस बैंड ₹140 से ₹147 रुपये प्रति शेयर है. आईपीओ का लॉट साइज 1000 शेयरों का है. एक लॉट के लिए न्यूनतम ₹147,000 निवेश करने होंगे. रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. HNI अधिकतम 2 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. WTi Cabs का आईपीओ NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी के फाउंडर और सीईओ अशोख वशिष्ठ Carzonrent India, Hertz, Wheels Intl सहित कई कंपनियों में बड़े पदों पर काम किया है.
📌#IPOAlert : आज से खुला WTi Cabs का IPO#WTiCabsIPO का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 12, 2024
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
ग्रोथ को लेकर आगे क्या है प्लान?#WTiCabs के फाउंडर & CEO, अशोक वशिष्ठ से @AnilSinghvi_ की खास बातचीत@wticabs @Ashok_vashist #NewsParViews pic.twitter.com/bnSqUSKgwH
WTi Cabs IPO का फ्यूचर प्लान और बिजनेस मॉडल क्या है?
कंपनी किराए पर गाड़ी चलाने का काम करती है. B2B सेगमेंट में किराए पर गाड़ी देने का काम है. WTi Cabs के फाउंडर ने कहा, WTi Cabs के चार बिजनेस हैं. पहला- कार रेंटल. दूसरा- कर्मचारी ट्रांसपोर्टेशन. तीसरा- मैनेज सर्विसेज. चौथा- एयरपोर्ट्स है. कंपनी बहुत सारी सरकारी कंपनियों के साथ डील कर रही है. दुबई में भी कंपनी की मौजूदगी है.
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
WTi Cabs पूरी तरह से डेट फ्री है. आईपीओ से जुटाई रकम का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल जरूरतों और कंपनी के विस्तार में होंगे.
12:55 PM IST