India Shelter Finance IPO Allotment: पब्लिक इश्यू में शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक
India Shelter Finance IPO Allotment: इश्यू के जरिए कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए जुटाए. शेयर की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी. 18 दिसंबर को शेयर अलॉटमेंट है. IPO में अगर आपने भी पैसा लगाया है तो घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
India Shelter Finance IPO Allotment: हाउसिंग फाइनेंस कारोबार से जुड़ी कंपनी के IPO को जबरदस्त रिस्पांस मिला. अंतिम दिन यह 38 गुना से ज्यादा भर कर बंद हुआ. इससे पहले 13 से 15 दिसंबर तक खुले इश्यू के जरिए कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए जुटाए. शेयर की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी. 18 दिसंबर को शेयर अलॉटमेंट है. IPO में अगर आपने भी पैसा लगाया है तो घर बैठे आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
India Shelter Finance IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कैटेगरी सब्सक्राइब (रिजर्व हिस्सा)
QIBs 94.29 गुना
NIIs 29.97 गुना
रिटेल 10.46 गुना
कुल 38.59 गुना
India Shelter Finance IPO allotment status: स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें
Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें
Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें
Step 4: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.
अब India Shelter Finance IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी
इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का कारोबार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिटेल फोकस वाली अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 26 अक्टूबर 1998 में कारोबारी की शुरुआत ग्वालियर से शुरू हुई. तब कंपनी का नाम सत्यप्रकाश हाउसिंग फाइनेंस इंडिया था, जिस साल 2010 में नाम बदलकर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्प किया. India Shelter Finance निजी व्यवसाय वाले ग्राहकों को लोन देती है, जिसका फोकस टियर-2 और टियर-3 शहरों में पहली बार होम लोन लेने वालों पर है.
India Shelter Finance IPO
- तारीख: 13 से 15 दिसंबर
- इश्यू प्राइस : ₹493/शेयर
- लॉट साइज: 30 शेयर
- इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 38.59 गुना
12:24 PM IST