Hyundai IPO: आ रहा है भारत का सबसे बड़ा आईपीओ, जानें कब मिलेगा निवेश का मौका
Hyundai IPO: Hyundai 2.50 लाख करोड़ के वैल्यूएशन पर IPO ला रही है और ये पब्लिक इशू साल 2024 में खुल सकता है. ये पूरा IPO OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए होगा.
Hyundai IPO: देश की दूसरी सबसे बड़ी कारमेकर कंपनी Hyundai Motors India इस साल IPO ला सकती है, जो भारत का अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा. कंपनी का प्लान 21000- 25000 करोड़ का IPO लाने का है. खास बात ये भी है कि ऐसा 20 सालों के बाद होगा, जब कोई कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर लॉन्च करेगी. इसके पहले साल 2003 में Maruti Suzuki का आईपीओ आया था.
ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि Hyundai 2.50 लाख करोड़ के वैल्यूएशन पर IPO ला रही है और ये पब्लिक इशू साल 2024 में खुल सकता है. ये पूरा IPO OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए होगा. साउथ कोरिया की पैरेंट कंपनी Hyundai Motor OFS के जरिए कंपनी में अपना 17.5% हिस्सा बेचेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी भारतीय कारोबार की वैल्यू unlocking के लिए IPO ला रही है.
सबसे बड़ा IPO होगा Hyundai IPO
अगर साइज की तुलना करें तो 21,000-25,000 करोड़ के साथ Hyundai का ये आईपीओ सबसे बड़ा होगा. इसके पहले फरवरी, 2022 में LIC 21,008 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी. उसके पहले जुलाई, 2021 में Paytm 18,300 करोड़ के आईपीओ के साथ आई है. अगस्त, 2010 में Coal India 15,199 करोड़ का आईपीओ लाया था. अगस्त, 2017 में GIC 11,175 करोड़ का आईपीओ लेकर आई थी. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस आईपीओ में QIBs को 50%, रिटेल को 35% और NIIs 15% आईपीओ रिजर्वेशन रहेगा.
Hyundai Business In India
TRENDING NOW
Hyundai Motors ने 1996 से भारत में कामकाज शुरू किया था. FY24 में PV बिक्री की मात्रा के मामले में Hyundai भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बन चुकी है. सभी सेग्मेंट्स में मिलाकर कुल 13 गाड़ियां इसने भारत में लॉन्च की हैं. अब आगे कंपनी की भारत में EVs और चार्जिंग स्टेशन लॉन्च करने की योजना है.
Market Share comparison with Peers
Company EV/EBITDA Market Share (FY24)
Maruti Suzuki 24.3x 40.7%
Hyundai 25x 14.2%
Tata Motors 7x 13.6%
M&M 23.8x 10.8%
05:19 PM IST