DOMS Industries IPO Allotment: पब्लिक इश्यू में शेयर मिला या नहीं? ऐसे करें चेक
DOMS Industries IPO Allotment: कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एक्शन के चलते निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला और अंतिम दिन 93 गुना से ज्यादा भर कर बंद हुआ है. NSE और BSE पर DOMS Industries के शेयरों की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी.
DOMS Industries IPO Allotment: स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर का कारोबार DOMS Industries के IPO का निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसी वजह से पब्लिक इश्यू ने इतिहास रचा, जोकि सब्सक्रिप्शन के लिहाज से चौथा IPO बन गया है. कंपनी ने 1200 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया. प्राइमरी मार्केट में धमाकेदार एक्शन के चलते निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला और अंतिम दिन 93 गुना से ज्यादा भर कर बंद हुआ है. NSE और BSE पर DOMS Industries के शेयरों की लिस्टिंग 20 दिसंबर को होगी.
DOMS Industries IPO: सब्सक्रिप्शन स्टेटस
कैटेगरी सब्सक्राइब (रिजर्व हिस्सा)
QIBs 115.97 गुना
NIIs 66.51 गुना
रिटेल 69.67 गुना
कुल 93.52 गुना
DOMS IPO allotment status: स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस
BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें
Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें
Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें
Step 4: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.
अब DOMS IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी
सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले IPO
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी कुल सब्सक्रिप्शन (लाख में)
Tata Tech 73.58
LIC 73.38
Reliance Power 48
DOMS 46.5
Glenmark Life 39.5
SBI Life 39.04
DOMS Industries IPO: जरूरी बातें
- तारीख: 13-15 दिसंबर
- इश्यू प्राइस: 790 रुपए
- लॉट साइज: 18 शेयर
- इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
- लिस्टिंग तारीख: 20 दिसंबर
DOMS इंडस्ट्रीज का कारोबार
ओरिजनल प्रोमोटर्स ने RR इंडस्ट्रीज नाम से पार्टनरशिप फर्म के साथ शुरुआत की थी. साल 2006 में ‘Writefine Products Private Ltd’ की शुरुआत हुई. Writefine ने 2015 में RR इंडस्ट्रीज को खरीद लिया. आगे साल 2017 में कंपनी का नाम बदलकर DOMS इंडस्ट्रीज किया गया. कंपनी में FILA की 51% हिस्सेदारी है. कंपनी का मुख्य रूप से स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर का कारोबार करती है.
घरेलू बाजार में प्रोडक्ट्स फ्लैगशिप ब्रांड ‘DOMS’ के तहत बिकते हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स 45 से ज्यादा देशों को एक्सपोर्ट होता है. बता दें कि देश के ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट मार्केट की यह दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. वैल्यू के हिसाब से FY23 का मार्केट शेयर 12% रहा.
11:29 AM IST