बाजार में बनेगा कमाई का मौका! Macleods Pharma समेत 3 कंपनियां लाएगी IPO, सेबी ने दी मंजूरी
IPO News: मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स (Macleods Pharma), ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक (TBO Tek) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स कुल 7600 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आ रही हैं. दवा कंपनी मैकलियोड का अकेले 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ होगा.
(Representational Image)
(Representational Image)
IPO News: शेयर बाजार में जल्द ही आईपीओ के जरिए कमाई का मौका मिलने वाला है. दवा कंपनी मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स (Macleods Pharma), ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर टीबीओ टेक (TBO Tek) और सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers) अपना आईपीओ लाने वाली हैं. तीनों कंपनियों को मार्केट रेग्युलेटर सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है. इन कंपनियों की तरफ से दाखिल किए गए आवेदन को 17-20 मई के दौरान 'ऑब्जर्वेशन' जारी कर दिया गया. कंपनियों ने दिसंबर, 2021 से मार्च, 2022 के बीच आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे.
मैकलियोड लाएगी 5,000 करोड़ का IPO
मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि मैकलियोड का आईपीओ 5,000 करोड़ रुपये का होगा. मैकलियोड के आईपीओ में पूरा ऑफर फार सेल (OFS) होगा. इसमें प्रमोटर्स 6.05 फीसदी हिस्सेदारी घटाएंगे. यह कंपनी एंटी-इन्फेक्टिव्स, कार्डियोवैस्कुलर, एंटी-डायबेटिक, डर्मेटोलॉजी और हॉर्मोन ट्रीटमेंट समेत कई अन्य दवाओं के फॉर्मूलेशन डेवलप करने, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
टीबीओ टेक 2100 करोड़, सूरज एस्टेट का 500 करोड़ का ऑफर
टीबीओ टेक की आईपीओ से 2,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इक्विटी के जरिए 900 करोड़ रुपये और OFS के जरिए 1200 करोड़ रुपये तक जुटाएगी. ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा निवेशक हिस्सेदारी कम करेंगे.
वहीं, सूरज एस्टेट डेवलपर्स आईपीओ से 500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है. इस आईपीओ में कंपनी फ्रेश इक्विटी शेयर बिक्री के लिए लाएगी. कंपनी 1986 से रीयल एस्टेट कारोबार में शामिल है. तीनों कंपनियों के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
10:42 AM IST