बड़ी गिरावट के बाद बाजार में आया सुधार, सेंसेक्स 40800, निफ्टी 12,000 पर बंद
बुधवार को बाजार ने काफी गिरावट (Share Market) के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली. रिकवरी के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 51 अंक गिरकर 40817 के स्तर पर बंद हुआ.
रिकवरी के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 51 अंक गिरकर 40817 के स्तर पर बंद हुआ. (Reuters)
रिकवरी के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 51 अंक गिरकर 40817 के स्तर पर बंद हुआ. (Reuters)
बुधवार को बाजार ने काफी गिरावट (Share Market) के साथ कारोबार की शुरुआत की थी, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली. रिकवरी के बाद सेंसेक्स (BSE Sensex) 51 अंक गिरकर 40817 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) 27 अंक गिरकर 12025 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 25 अंक गिरकर 31373 पर बंद हुआ है.
पेंट कंपनियों के शेयरों में आ रही गिरावट
अमेरिका-ईरान के तनाव का असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है. इस तनाव के कारण तेल की कीमतों में तेजी आ रही हैं और पेंट कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावच देखने को मिल रही है. एशियन पेंट्स (Asian Paints) बर्जर पेंट्स (Berger Paints) जैसे शेयर्स 1.5 से 3 फीसदी तक गिर गए हैं.
दिग्गज शेयरों की स्थिति
दिग्गज शेयरों की बात करें तो भारती एयरटेल, टीसीएस, यस बैंक, टेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक हरे निशान पर बंद हुआ है. वहीं, कोल इंडिया, ओएनजीसी, लॉरसेन, सन फॉर्मा, टाइटन और इंफोसिस के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
सेक्टोरियल इंडेक्स में भी आई रिकवरी
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई आईटी और टेक के शेयर्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, मेटल, ऑयल एंड पीएसयू सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी हरे निशान पर क्लोज हुए
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 22.58 अंकों की तेजी के साथ 13873.97 के स्तर पर क्लोज हुआ है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 12.00 अंकों की तेजी के साथ 14873.91 के स्तर पर बंद हुआ.CNX मिडकैप इंडेक्स 47.20 अंक बड़कर क्लोज हुआ है.
04:17 PM IST